Salman Khan की Radhe के गाने पर मेडिकल स्टाफ का डांस, Seeti Maar पर थिरकती दिखी पूरी टीम
Advertisement
trendingNow1901836

Salman Khan की Radhe के गाने पर मेडिकल स्टाफ का डांस, Seeti Maar पर थिरकती दिखी पूरी टीम

दिशा पाटनी (Disha Patani) ने इसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- 'Wow! हमारे असली हीरोज'. वीड‍ियो में मेड‍िकल स्टाफ का एक ग्रुप सीटी मार गाने के मैंडोल‍िन कवर पर शानदार परफॉर्मेंस देता दिख रहा है.

दिशा-सलमान और मेडिकल स्टाफ

नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और दिशा पाटनी (Disha Patani) स्टारर फिल्म राधे (Radhe) के गाने काफी तेजी से लोगों की जुबान पर चढ़ चुके हैं. सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे वीडियो शेयर किए जा चुके हैं जिनमें लोग राधे (Radhe) के गानों पर थिरकते नजर आए हैं. अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) ने एक खास वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें मेडिकल स्टाफ फिल्म राधे (Radhe) के गानों पर नाचता नजर आ रहा है.

दिशा पाटनी ने कही ये बात
दिशा पाटनी (Disha Patani) ने इसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- 'Wow! हमारे असली हीरोज'. वीड‍ियो में मेड‍िकल स्टाफ का एक ग्रुप सीटी मार गाने के मैंडोल‍िन कवर पर शानदार परफॉर्मेंस देता दिख रहा है. भले ही इस डांस परफॉर्मेंस में वो प्रोफेशनलिज्म नहीं हो लेकिन बावजूद इसके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. कोरोना वॉरियर्स को मुश्किल वक्त में भी इस तरह एन्जॉय करते देखना दिलचस्प है.

अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े ने भी मचाया था धमाल
बता दें कि यह

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Team Disha (@teamdishap)

गाना पहले साउथ की फिल्‍म 'डीजे' का चार्टबस्टर सॉन्‍ग रह चुका है. इस गाने में साउथ सुपरस्‍टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने अपने डांस से लोगों का दिल जीता था. वहीं अब इसका ह‍िंदी वर्जन भी काफी पसंद किया जा रहा है. गाने की रिलीज के वक्त खुद सलमान खान (Salman Khan) ने अल्लू अर्जुन का शुक्रिया अदा किया था.

 

कैसी रही राधे की परफॉर्मेंस?
सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म राधे (Radhe) की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस कोविड के वक्त में भी धमाकेदार रही है. वहीं बात करें अगर क्रिटिक्स के रिव्यू की तो फिल्म को मिला जुला रिव्यू मिला है. फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) का जबरदस्त एक्शन और मस्ती मजाक लोगों को पसंद आया और फैंस ने ईद के खास मौके पर अपने चहेते सुपरस्टार की इस फिल्म को खूब एन्जॉय किया.

ये भी पढ़ें

Vicky Kaushal Birthday: अपना सबकुछ दांव पर लगाकर विक्की ने चुनी थी एक्टिंग की राह

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news