सलमान-संगीता से लेकर अभिषेक-करिश्मा तक की बनने वाली थी जोड़ी, होते-होते रह गया इन कपल्स का रिश्ता
topStories1hindi1630499

सलमान-संगीता से लेकर अभिषेक-करिश्मा तक की बनने वाली थी जोड़ी, होते-होते रह गया इन कपल्स का रिश्ता

Couples Who could not Get Married: बॉलीवुड के कई कपल्स ऐसे थे जिनकी शादी बस होने ही वाली थी. परिवार भी राजी था और खुद दूल्हा-दुल्हन भी लेकिन इसके बावजूद भी जोड़ी बनते-बनते रह गई. इस लिस्ट में सलमान खान संगीता बिजलानी से लेकर अभिषेक करिश्मा तक का नाम शामिल है.

सलमान-संगीता से लेकर अभिषेक-करिश्मा तक की बनने वाली थी जोड़ी, होते-होते रह गया इन कपल्स का रिश्ता
Bollywood Couples: कहते हैं ना कि जोड़ी ऊपर आसमानों पर बनती है. नीचे तो बस उन्हें मिलाने का काम होता है. बॉलीवुड के कई कपल्स ऐसे रहे जिनका रिश्ता बनाने की यूं तो खूब साजिशें हुईं लेकिन जो नसीब में लिखा था वो होकर रहा और बनते-बनते ये जोड़ियां टूट गईं. कुछ के हाथों में तो बस बस मेहंदी लगने ही वाली थी लेकिन फिर भी रिश्ता जुड़ ना पाया. 
 


लाइव टीवी

Trending news