सेट को जहां का तहां कुछ लोगों की निगरानी में छोड़ना पड़ा लेकिन हालात को और खराब करने का काम किया मुंबई की बरसात और बिगड़ते मौसम ने. अब ये सेट बुरी तरह खराब हो चुका है और जल्द ही इसे गिरा दिया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अगली फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. जब लॉकडाउन में छूट दी गई थी तब मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी. एक विशालकाय सेट का निर्माण किया गया था जहां फिल्म के कुछ बहुत महत्वपूर्ण सीन शूट किए जाने थे. हालांकि जब कोविड की दूसरी लहर आई तो एक बार फिर से लॉकडाउन लगा और फिल्म की शूटिंग रोक दी गई.
बनाकर फिर तोड़ना पड़ा सेट
सेट को जहां का तहां कुछ लोगों की निगरानी में छोड़ना पड़ा लेकिन हालात को और खराब करने का काम किया मुंबई की बरसात और बिगड़ते मौसम ने. अब ये सेट बुरी तरह खराब हो चुका है और जल्द ही इसे गिरा दिया जाएगा. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक Tiger 3 के इस सेट को इसी साल मार्च में 250-300 लोगों की मदद से बनाया गया था. अब इसे तोड़ने में भी तकरीबन 150 लोगों की जरूरत पडे़गी.
मेकर्स को हुआ करोड़ों का लॉस
सेट को बनाकर दोबारा तोड़ा जा रहा है और इस पर शूटिंग भी नहीं हो सकी है. बावजूद इसको बनाने और तोड़ने में जो खर्च लगा वो अलग. इस तरह मेकर्स को तकरीबन 8 से 9 करोड़ रुपये की चोट पड़ी है. जाहिर तौर पर इससे फिल्म का बजट प्रभावित होगा और ऐसे में जब थिएटर्स नहीं खुल रहे हैं और फिल्मों को OTT पर रिलीज करना पड़ रहा है तो लागत निकालना एक चुनौती बन सकता है.
क्या होगी इस बार की कास्ट?
बात करें फिल्म की स्टार कास्ट की तो एक बार फिर से सलमान खान (Salman Khan) लीड रोल प्ले करते दिखाई पड़ेंगे और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) फीमेल लीड रोल में होंगी. फिल्म में एक बड़ा बदलाव करते हुए इस बार मेकर्स इमरान हाशमी (Emran Hashmi) को बतौर विलेन लाने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इमरान इन दिनों जिम में अच्छा खासा वक्त बिता रहे हैं ताकि लीड विलेन के तौर पर तैयार हो सकें.
ये भी पढ़ें
इन बॉलीवुड सितारों के गालों पर पड़ते हैं डिंपल, क्यूटनेस पर फिदा है सारी दुनिया
मधुबाला की 'हमशक्ल' हैं पवित्र रिश्ता फेम ये एक्ट्रेस, जमकर वायरल होते हैं वीडियोज
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें