Sara Ali Khan ने अपने पोज को लेकर जमकर उड़ाया मजाक, खुद के लिए कही ऐसी बात
Advertisement
trendingNow1693746

Sara Ali Khan ने अपने पोज को लेकर जमकर उड़ाया मजाक, खुद के लिए कही ऐसी बात

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने मंगलवार रात फिल्म 'केदारनाथ (Kedarnath)' से एक थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की. तीन साल पहले क्लिक की गई फोटो में केदारनाथ मंदिर के ठीक सामने सारा पोजिंग है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: 2018 में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत की. अभिनेत्री की पहली फिल्म केदारनाथ (Kedarnath) थी, जिसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत ने अभिनय किया था. अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म को काफी तारीफ मिली और यह सारा का प्रदर्शन था, जिसे आलोचकों और दर्शकों से समान रूप से सराहना मिली. अभिनेत्री ने अब तीन साल पहले केदारनाथ से एक तस्वीर फिर से दिखाई है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने खुद का ही मजाक उड़ाकर लोगों के चेहरे पर स्माइल लाने का काम किया है. 

मंगलवार रात को सारा ने इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है. इसमें वह केदारनाथ मंदिर के ठीक सामने खड़ी थीं और कैमरे के सामने खिंचते ही सब मुस्कुरा रही थीं. पोज़ देते समय, अभिनेत्री ने अपने हाथों को मोड़ लिया. लेकिन जब फोटो एक प्यारी है, तो यह उसका कैप्शन है जो आपको हंसा देगा.

fallback

तस्वीर को साझा करते हुए, अभिनेत्री ने लिखा, "मेजर थ्रोबैक (... नमस्ते दर्शकों कह रही थी)". तस्वीर पर तारीख भी नजर आ रही है. यह तस्वीर 9 जून, 2017 को क्लिक की गई थी. यहां सारा ने एक काले रंग की फुल-स्लीव टॉप और ग्रे जीगिंग्स पहनी है साथ ही उन्होंने ऑरेंज कलर जूते और नारंगी बैग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news