अलाया एफ (Alaya F) की आर्ट शीट खत्म हो गईं तो उन्होंने इसका एक नया समाधान खोजा.
Trending Photos
नई दिल्ली: अभिनेत्री अलाया एफ (Alaya F) की आर्ट शीट खत्म हो गईं तो उन्होंने इसका एक नया समाधान खोजा. अलाया ने इंडस्टाग्राम पर बताया कि वह कैसे अपने चेहरे को कैनवास के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं. अलाया ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें उनके चेहरे पर की हुई पेंटिंग दिखाई गई है. वीडियो में युवा अभिनेत्री अपनी आंखों पर तितली पेंटिंग करती हैं.
उन्होंने इस वीडियो क्लिप को कैप्शन दिया है, "आर्ट शीट खत्म हो गईं इसलिए मैंने अपना चेहरा इस्तेमाल किया." इस वीडियो को वर्तमान में फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर 141 हजार लाइक्स मिले हैं.
अलाया एफ (Alaya F) ने नितिन कक्कड़ की फिल्म 'जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman)' के साथ हिंदी फिल्म में करियर की शुरूआत की थी, जिसमें उन्होंने एक 21 वर्षीय लड़की का रोल निभाया है. फिल्म में सैफ अली खान भी हैं.
इस इण्डस्ट्री के अन्य बच्चों के विपरीत, अलाया ने भाई-भतीजावाद की बहस का सामना सीधे तौर पर किया. उन्होंने हाल ही में कहा कि बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद एक वास्तविकता है लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि अपनी पहली फिल्म को पाने में अपनी मां की मदद नहीं ली थी. (इनपुट IANS से भी)