सरकार इतनी मूर्ख नहीं कि देश को अंधकार में ले जाए- नसीरूद्दीन शाह
Advertisement

सरकार इतनी मूर्ख नहीं कि देश को अंधकार में ले जाए- नसीरूद्दीन शाह

नरेन्द्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के साथ प्रसिद्ध अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने कहा कि देश के नागरिकों को सरकार के प्रति धारणा बनाने से पहले उसे और समय देना चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि वह ‘कुछ पाठ्यक्रमों में किए गए बदलावों’ को लेकर चिंतित हैं।

फाइल फोटो

नई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के साथ प्रसिद्ध अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने कहा कि देश के नागरिकों को सरकार के प्रति धारणा बनाने से पहले उसे और समय देना चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि वह ‘कुछ पाठ्यक्रमों में किए गए बदलावों’ को लेकर चिंतित हैं।

उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार इतनी ‘मूर्ख’ नहीं है कि देश को ‘अंधकार के दौर’ में ले जाए। शाह ने कहा, 'लोग बहुत तेजी से फैसले लेते हैं और धारणाएं बना लेते हैं। मुझे लगता है कि हमें सरकार को और समय देना चाहिए। लेकिन कुछ चीजें हैं जो मुझे चिंतित करती हैं जैसे पाठ्य पुस्तकों में बदलाव जो कि चिंता का विषय है।' 

66 साल के अभिनेता शुक्रवार को रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘वेटिंग’ के प्रचार के लिए राष्ट्रीय राजधानी में थे। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि सत्ता में बैठे लोग अपने सामने मौजूद विकल्पों को समझने के लिहाज से मूर्ख नहीं हैं, ये विकल्प हैं कि या तो एक आधुनिक भारत का निर्माण करें या हमें अंधेरे के दौर में दोबारा ले जाएं। मुझे लगता है कि वह इतने मूर्ख नहीं हैं कि दूसरे विकल्प को चुनें।'

Trending news