Pathaan Promotions: साउथ में 'पठान' को प्रमोट करेंगे Shah Rukh Khan? फैन के इस सवाल के जवाब में एक्टर ने रखी ये शर्त
topStories1hindi1541676

Pathaan Promotions: साउथ में 'पठान' को प्रमोट करेंगे Shah Rukh Khan? फैन के इस सवाल के जवाब में एक्टर ने रखी ये शर्त

Shah Rukh Khan की फिल्म 'पठान' (Pathaan) को ज्यादा प्रमोट नहीं किया जा रहा है और एक्टर ने यह भी कहा है कि वो सीधे थिएटर में आएंगे! ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो साउथ में पठान को प्रमोट करेंगे तो उसपर एक्टर ने हां तो कहा है लेकिन साथ में एक शर्त रखी है...

Pathaan Promotions: साउथ में 'पठान' को प्रमोट करेंगे Shah Rukh Khan? फैन के इस सवाल के जवाब में एक्टर ने रखी ये शर्त

Shah Rukh Khan Ram Charan for Pathaan Promotions: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 'पठान' की रिलीज डेट 25 जनवरी, 2023 (Pathaan Release Date) है और फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आमतौर पर फिल्मों को रिलीज से पहले प्रमोट किया जाता है लेकिन शाहरुख खान की इस फिल्म को लेकर कोई प्रमोशन्स नहीं हुए हैं और 'किंग खान' का प्लैन ही यही है कि वो सीधे मूवी हॉल में मिलें. उन्होंने 'कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में भी आने से इनकार कर दिया है. इस बीच उनके एक फैन ने उनसे पूछा अगर वो साउथ में अपनी फिल्म को प्रमोट करेंगे.. इसपर शाहरुख खान ने हां तो कहा है लेकिन साथ में एक शर्त भी रखी है... 


लाइव टीवी

Trending news