कतर में 8 पूर्व नौसैनिकों की रिहाई में शाहरुख खान का क्या है कनेक्शन? टीम ने खुद बताई सच्चाई
Advertisement
trendingNow12109030

कतर में 8 पूर्व नौसैनिकों की रिहाई में शाहरुख खान का क्या है कनेक्शन? टीम ने खुद बताई सच्चाई

Shah Rukh Khan: हाल ही में शाहरुख खान की टीम की और से एक आधिकारिक बयान जारी किए गया है. दरअसल, कतर से भारत के 8 नेवी अफसरों के वापस लौटने पर नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि इस रिहाई में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का हाथ है, जिस पर उनकी तरफ से रिएक्शन आया है. 

कतर में 8 पूर्व नौसैनिकों की रिहाई में शाहरुख खान का क्या है कनेक्शन? टीम ने खुद बताई सच्चाई

Shah Rukh Khan Share Official Statement: हाल ही में भारत सरकार ने कतर की जेल में बंद आठ पूर्व नौसैनिकों को रिहा करवा दिया है, जिनमें से सात सैनिक भारत लौट आए हैं. इस बात की जानकारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. वहीं, उन सैनिकों के वापस भारत लौट आने पर बीजेपी सुब्रमण्यम स्वामी ने शाहरुख खान का हाथ बताया था. 

उन्होंने पीएम मोदी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा, 'इस रिहाई में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का हाथ है'. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मोदी को सिनेमा स्टार शाहरुख खान को अपने साथ कतर ले जाना चाहिए, क्योंकि विदेश मंत्रालय और एनएसए कतर के शेखों को मनाने में विफल रहे थे. मोदी ने खान से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया और इस तरह हमारे नौसेना अधिकारियों को मुक्त करने के लिए कतर शेखों से एक महंगा समझौता किया', जिसको लेकर अब शाहरुख खान की टीम की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी कर सच्चाई बताई गई है.

शाहरुख की टीम ने जारी किया आधिकारिक बयान

हाल ही में किंग खान की टीम की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें ये साफ किया गया है कि नौसैनिकों की रिहाई से शाहरुख खान का कोई कनेक्शन नहीं हैं. हालांकि, उनको इस बात की खुशी है कि सभी नौसैनिकों भारत वापस आ चुके हैं. शाहरुख खान की टीम ने इंस्टाग्राम पर अपना बयान शेयर करते हुए लिखा, 'कतर से नौसैनिकों के रिहा होने में शाहरुख खान का हाथ बताया जा रहा है. हम साफ करना चाहते हैं कि इसमें उनका कोई हाथ नहीं है. ये रिहाई सिर्फ भारतीय सरकार की वजह से हुई है. इससे मिस्टर खान का कोई वास्ता नहीं है. साथ ही हम ये भी बताना चाहते हैं कि डिप्लोमसी और शासन कला हमारे देश के लीडर्स को ही अच्छे से आती है'. 

fallback

पूर्व नौसैनिकों की रिहाई से नहीं है कोई कनेक्शन

जारी बयान में आगे लिखा है, 'मिस्टर खान, बाकी भारतीयों की तरह नेवी अफसरों के सुरक्षित वापस आने से खुश हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं'.वहीं, अगर शाहरुख खान के काम की बात करें तो उनको आखिरी बार राजकुमार हिरानी की 'डंकी' में देखा गया था, जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी जैसे कलाकार नजर आए थे. 

Trending news