Shahrukh Khan Networth: शहनाज अपने भाई शाहरुख खान के बेहद करीब हैं. उनका पूरा नाम लालारुख खान है. कुछ वक्त पहले उन्होंने अपना बर्थडे मनाया था. कई बार वह शाहरुख खान के साथ स्पॉट हुई हैं. जब आर्यन खान जेल से छूटकर मन्नत वापस लौटे थे, तब किंग खान के घर के बाहर उनको देखा गया था.
Trending Photos
Shahrukh Khan Family: बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान ने अपनी काबिलियत के दम पर पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्हें ग्लोबल स्टार का तमगा हासिल है. शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर हर रोज फैंस का मजमा जुटता है. किंग खान भी कभी अपने फैंस को निराश नहीं करते. अब तो शाहरुख की बेटी सुहाना भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख के जीवन में पत्नी गौरी और बेटी सुहाना के अलावा एक और महिला का बड़ा हाथ है. ये महिला कोई और नहीं बल्कि शाहरुख की बड़ी बहन शहनाज हैं. शहनाज लाइमलाइट से दूर रहती हैं इसलिए बहुत कम लोग उनके बारे में जानते हैं.
भाई के बेहद करीब हैं शहनाज
शहनाज अपने भाई शाहरुख खान के बेहद करीब हैं. उनका पूरा नाम लालारुख खान है. कुछ वक्त पहले उन्होंने अपना बर्थडे मनाया था. कई बार वह शाहरुख खान के साथ स्पॉट हुई हैं. जब आर्यन खान जेल से छूटकर मन्नत वापस लौटे थे, तब किंग खान के घर के बाहर उनको देखा गया था. चूंकि वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं इसलिए शायद ही कोई अंदाजा लगा पाया हो कि वह इतने बड़े सुपरस्टार की बहन हैं.
डिप्रेशन का रह चुकी हैं शिकार
हालांकि शहनाज का जीवन आसान नहीं रहा. उनकी जिंदगी में कई दर्दनाक किस्से रहे हैं. एक इंटरव्यू में इसका खुलासा खुद शाहरुख ने किया था. उन्होंने बताया था कि शहनाज डिप्रेशन का भी शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने बहुत बुरा वक्त देखा है. शाहरुख खान के पिता की जब मौत हुई थी, तब शहनाज को सदम लग गया था. पिता का शव देखकर वह खुद को संभाल नहीं पाईं और गिर गई थीं. इसके बाद उनके सिर में भी चोट आई थी. जब भारत में डॉक्टर्स ने उनके इलाज में हाथ खड़े कर दिए तब विदेश में उनका इलाज कराया गया. जानकारी के मुताबिक, शहनाज पढ़ाई में काफी होशियार थीं. लेकिन पिता की मौत के बाद उनकी जिंदगी एक दम ही बदल गई.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं