Shilpa Shetty Diwali Party Look: शिल्पा शेट्टी ने लेट नाइट दिवाली पार्टी रखी. इस मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे एक से एक ग्लैमरस बनकर पहुंचे. लेकिन इस पार्टी में जैसे ही शिल्पा शेट्टी पहुंचीं तो उनके लुक को देखकर फैंस का नजरें हटाना मुश्किल हो गया. एक्ट्रेस रेड कलर की वेलवेट ड्रेस में कहर लग रही थीं.
Trending Photos
Shilpa Shetty Diwali Party Photos: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने मुंबई में अपने घर पर लेट नाइट दिवाली पार्टी रखी. इस पार्टी में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे एक से बढ़कर एक बनकर पहुंचे. लेकिन पार्टी की होस्ट शिल्पा जैसे ही कैमरे के सामने आईं तो लोगों के दिलों की धड़क बढ़ गई. इस मौके पर शिल्पा रेड कलर की फिश कट स्कर्ट के साथ छोटी सी चोली और हाथ में दुपट्टा लिए पहुंचीं. शिल्पा का ये लुक देखते ही देखते वायरल हो गया. शिल्पा का ये कहर लुक देखकर फैंस उनके इस लुक पर लगातार कमेंट करने लगे.
रेड वेलवेट ड्रेस में ढाया कहर
इस मौके पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) रेड कलर की वेलवेट ड्रेस पहनकर कैमरे के सामने हुस्न परी बनकर पहुंचीं. शिप्पा की ये ड्रेस काफी ज्यादा रिवीलिंग और अट्रैक्टिव है. नीचे एक्ट्रेस ने फिश कट स्कर्ट पहनी और ऊपर छोटी सी चोली पहने नजर आईं. इसके इस चोली का गला डीपनेक है. जिसे पहनकर एक्ट्रेस कैमरे से सामने अपने ग्लैमरस अवतार से लोगों को दिलों में उतर गईं.
मैचिंग आउटफिट में राज कुंद्रा
इस मौके पर शिल्पा (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा अपनी बीवी शिल्पा से मैचिंग आउटफिट में दिखे.राज इस मौके पर क्रीम कलर की शेरवानी के साथ गले में दुपट्टा डाले दिखे. इस दुपट्टे के बॉर्डर शिल्पा की ड्रेस से मैचिंग रेड कलर का है.
परिवार संग दिए पोज
इस मौके पर शिल्पा शेट्टी ने परिवार के साथ भी जमकर पोज दिए. फोटोज में शिल्पा मां सुनंदा और बहन शमिता के साथ पति राज कुंद्रा के पेरेंट्स भी साथ दिखे. कैमरे पर इन सभी ने मुक्कुराते हुए पोज दिए. आपको बता दें, शिल्पा शेट्टी की इस दिवाली पार्टी में बॉलीवुड सितारों के अलावा टेलीविजन सितारों का भी जमावड़ा लगा. इस मौके पर नागिन फेम तेजस्वी प्रकाश स्पॉट हुई. इस मौके पर तेजस्वी ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में कयामत बनकर पहुंचीं.