तख्त की भारत की शूटिंग हुई पूरी, अब इस देश रवाना होगी करण जौहर की टीम!
Advertisement
trendingNow1623115

तख्त की भारत की शूटिंग हुई पूरी, अब इस देश रवाना होगी करण जौहर की टीम!

इस मौके पर एक तस्वीर सामने आई है जिसमें करण जौहर अपनी टीम के साथ ताज महल के सामने खड़े नजर आ रहे हैं.  

तख्त की भारत की शूटिंग हुई पूरी, अब इस देश रवाना होगी करण जौहर की टीम!

मुंबई: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड और करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट कही जाने वाली फिल्म 'तख्त (Takht)' को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. फिल्म अपने नाम का ऐलान होने के बाद से ही चर्चा में है, लेकिन अब खबर है कि फिल्म का इंडिया शेड्यूल का wrap-up हो गया है. इस मौके पर एक तस्वीर सामने आई है जिसमें करण जौहर अपनी टीम के साथ ताज महल के सामने खड़े नजर आ रहे हैं.  

इस फिल्म की टीम का अब अगला स्टॉप यूरोप का होगा. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर फिल्मेकर ने यह जानकारी दी. करण जौहर मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' बना रहे हैं. फिल्म में जाह्नवी की भी अहम भूमिका है. जाह्नवी ने बीते दिनों बताया था कि उन्होंने जब से इस फिल्म को साइन किया है तभी से उर्दू भाषा और कत्थक की क्लास लेना शुरू कर दिया है.

fallback

उन्होंने बताया कि उन्हें हमेशा से ही पुराने जमाने की कहानियों में दिलचस्पी रही है. उन्होंने कहा कि वे आज के मॉडर्न किरदारों नहीं बल्कि पीरियड ड्रामा के किरदारों को ज्यादा अच्छे से समझ सकती हैं.

जाह्नवी के साथ फिल्म 'तख्त' में विक्की कौशल, रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और अनिल कपूर काम कर रहे हैं. यह फिल्म औरंगजेब और दारा शिकोह की कहानी पर आधारित है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news