सुधा देवी अम्बरेन्द्र सिंह की पत्नी थीं, जो कि सुशांत राजपूत के रिश्ते में चचेरे भाई थे और पड़ोसी भी थे.
Trending Photos
पूर्णिया (मनोज कुमार): बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार पर मानों जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 14 जून यानी रविवार को सुशांत सिंह की आत्महत्या की खबर में उनके परिवार सहित पूरे बॉलीवुड को अंदर से तोड़ दिया. अब सुशांत की चचेरी भाभी ने भी सोमवार दोपहर को दम तोड़ दिया. यह सुशांत के परिवार के लिए दोहरा गम है.
बात दें, सुधा देवी अम्बरेन्द्र सिंह की पत्नी थीं, जो कि सुशांत राजपूत के रिश्ते में चचेरे भाई थे और पड़ोसी भी थे. पिछले कुछ दिनों से सुधा देवी बीमार चल रही थीं. सोमवार की शाम 5 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया.
बता दें, सोमवार को मुंबई के विले पार्ले में सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में तेज बारिश में भी सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने वाले एक्टर और दोस्त उन्हें अंतिम विदा देने पहुंचे थे, जिसमें रिया चक्रवर्ती, श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा सहित बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए थे.
ये भी देखें...
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें