सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की खुदकुशी के बाद बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों ने स्वीकार किया है कि फिल्म इंडस्ट्री बहुत निर्दयी है और अक्सर लोगों को आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए प्रेरित करती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब हमारे बीच नहीं रहे. रविवार की सुबह उन्होंने फांसी पर लटक कर अपनी जान दे देगी, जिसके बाद से पूरा बॉलीवुड सदमे में है. यही नहीं, उनकी खुदकुशी के बाद बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों ने स्वीकार किया है कि फिल्म इंडस्ट्री बहुत निर्दयी है और अक्सर लोगों को आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए प्रेरित करती है. इनमें से एक 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' के निर्देशक कुशान नंदी (Kushan Nandy) हैं.
I would be lying if I say I have never thought of killing myself. It’s happened many a times... Just never had the courage to do so. Also, the thought of leaving some people behind, is scary. But yes, I have come pretty close... 1
— Kushan Nandy (@KushanNandy) June 15, 2020
कुशान नंदी ने स्वीकरा किया है कि उन्होंने कई बार अपनी जीवनलीला समाप्त करने के बारे में सोचा लेकिन वह ऐसा करने का साहस नहीं कर सके. रविवार को अभिनेता सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद नंदी ने इस बात को स्वीकार किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'अगर मैं यह कहूं कि मैंने कभी भी खुद की जान लेने के बारे में नहीं सोचा तो यह झूठ होगा. ऐसा कई बार हुआ है.. बस ऐसा कभी करने का साहस नहीं कर सका, साथ ही अपने पीछे कुछ लोगों को छोड़ जाने का विचार भी डराता है. लेकिन हां, मैं ऐसा करने के काफी करीब आया हूं.'
उन्होंने कहा कि मेडिटेशन, योग से मदद मिली. लेकिन, मैं समझता हूं कि मेरी तरह कई लोग हैं. यह ऐसा कदम उठाने या न उठाने के बीच की एक बारीक रेखा है. नंदी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से वह बेहतर महसूस कर रहे हैं. सुशांत रविवार को अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी से लटके पाए गए थे. कथित रूप से वह पिछले कुछ महीनों से अवसाद से जूझ रहे थे और इसका इलाज करा रहे थे. (इनपुट IANS से भी)
टरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें