सोहा ने देश के प्रसिद्ध वकील राम जेठमलानी के जीवन पर आधारित फिल्म के निर्माण से प्रोडक्शन के क्षेत्र में उतरने की घोषणा की.
Trending Photos
नई दिल्ली: 'पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरेटली फेमस' की लेखिका और एक्ट्रेस सोहा अली खान का मानना है कि बहुत संवेदनशील लोगों को बॉलीवुड में नहीं आना चाहिए. यहां शुक्रवार को 'द मिस फेसिना 2018' के ग्रांड फिनाले में शिरकत करने आईं सोहा से जब पूछा गया कि मॉडल्स को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, तो उन्होंने कहा, "मैं मॉडलिंग के बारे में बहुत कुछ नहीं कह सकती लेकिन मैं अभिनय के बारे में कह सकती हूं. बहुत संवेदनशील लोगों को बॉलीवुड का हिस्सा नहीं बनना चाहिए. यहां आपको ढेर सारी आलोचनाएं झेलनी पड़ती हैं, और इसलिए आपकी चमड़ी मोटी होनी चाहिए."
सोहा ने कहा, 'सोशल मीडिया पर आपके बारे में हर प्रकार की बयानबाजी होती है. अगर आप बहुत संवेदनशील हैं तो ऐसे बयान पढ़ते ही आप टूट जाते हैं. 'मिस फेसिना 2018' से जुड़ाव पर सोहा ने कहा कि उभरती प्रतिभाओं का सहयोग करना उन्हें अच्छा लगता है.
इस दौरान पति कुणाल खेमू के साथ सोहा ने देश के प्रसिद्ध वकील राम जेठमलानी के जीवन पर आधारित फिल्म के निर्माण से प्रोडक्शन के क्षेत्र में उतरने की घोषणा की. फिल्म के कलाकारों के बारे में सोहा ने कहा, 'राम जेठमलानी नौ दशक पूरे कर चुके हैं और फिल्म में उनके किस समय की कहानी दिखाई जाएगी, इस पर काम चल रहा है. कहानी निश्चित होने के बाद कलाकारों का चयन किया जा सकेगा. मेरे दिमाग में कुछ नाम हैं, लेकिन सब निर्देशक पर निर्भर है."
सोहा फिलहाल तिग्मांशू धूलिया निर्देशित फिल्म 'साहेब, बीवी और गेंगस्टर 3' में संजय दत्त, जिम्मी शेरगिल, माही गिल और चित्रांगदा सिंह के साथ नजर आने वाली हैं. यह फिल्म जुलाई 2018 में सिनेमाघरों में आ सकती है.