Sooryavansham फिल्म को तो कई लोग इतनी बार देख चुके हैं कि उन्हें फिल्म का एक-एक सीन तक याद हो गया है. लेकिन क्या आपको वो मासूम बच्चा याद है जो हीरा ठाकुर का बेटा बना था. ये बच्चा बड़ा होकर काफी हैंडसम हो गया है. क्या आपने देखी फोटो?
Trending Photos
Sooryavansham Film: अमिताभ बच्चन के डबल रोल वाली फिल्म 'सूर्यवंशम' (Sooryavansham) तो याद है ना. इस फिल्म में छोटे भानुप्रताप का रोल निभाने वाले बच्चे के दो सीन खूब फेमस हुए थे. जिसमें वो बच्चा जब पहली बार स्कूल के बाहर अपने दादा जी से मिलता है. इसके अलावा वो जहर वाली खीर जिसे खाकर फिल्म में बड़े भानुप्रताप अस्पताल में भर्ती हो जाते हैं. ये वही खीर थी जिसे छोटा भानुप्रताप अपने पिता से लेकर आया था. फिल्म में इस छोटे से बच्चे की मासूमियत ने लोगों को खूब इंप्रेस किया. इस बच्चे का नाम आनंद वर्धन है. फिल्म को रिलीज हुए 25 साल बीत चुके हैं. देखिए तस्वीरों में कि ये बच्चा अब कैसा हैंडसम हंक बन चुका है.
हीरा ठाकुर का बना बेटा
'सूर्यवंशम' में आनंद वर्धन (Anand Vardhan) ने हीरा ठाकुर के बेटे और भानुप्रताप के पोते का रोल निभाया था. ये बच्चा उस वक्त काफी छोटी उम्र का था. लेकिन इसके रोल ने फैंस को ऐसा इंप्रेस किया कि लोग आज भी फिल्म को बार-बार देखना पसंद करते हैं. ये बच्चा बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 25 फिल्मों में काम कर चुका है. लेकिन पढ़ाई की वजह से फिल्मों से अब दूरी बना ली.
बन गए हैंडसम हंक
आनंद वर्धन अब 33 साल के हैंडसम हंक हो गए हैं. इनके पिता पीबी श्रीनिवास एक जाने माने सिंगर थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें पिता के सिंगर होने की वजह से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का घर पर आना जाना रहता था. इन्हीं में से किसी को इस बच्चे की क्यूटनेस भा गई और फिल्मों में कास्ट कर लिया. आनंद ने महज 3 साल की उम्र में फिल्मों में एंट्री की थी. इनकी पहली फिल्म Priyaragalu थी.
अब क्या करते हैं आनंद?
आनंद वर्धन आखिरी बार तेलुगु फिल्म Nenunnanu में नजर आए थे. इसके बाद फिल्मों से किनारा कर लिया और पढ़ाई पर फोकस किया. आनंद ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. फिलहाल पढ़ाई पूरी करने के बाद वो सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़े रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो जल्द ही तेलुगु फिल्म में नजर आ सकते हैं.