अब राजकुमार राव लेंगे शाहरुख खान की जगह! राकेश शर्मा की बायोपिक के लिए कड़ा मुकाबला
topStories1hindi493597

अब राजकुमार राव लेंगे शाहरुख खान की जगह! राकेश शर्मा की बायोपिक के लिए कड़ा मुकाबला

आंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक 'सारे जहां से अच्छा' से शाहरुख खान के बाहर होते ही इस रोल के लिए कई एक्टर्स की कतार सी लग गई है...

अब राजकुमार राव लेंगे शाहरुख खान की जगह! राकेश शर्मा की बायोपिक के लिए कड़ा मुकाबला

नई दिल्ली: शाहरुख खान की बीते साल में सामने आई फिल्म 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर धराशायी होने के बाद खबर आई कि जल्द ही वह आंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक 'सारे जहां से अच्छा' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. लेकिन अचानक ही किंग खान के इस फिल्म को छोड़ने की खबर सामने आ गई. अब किंग खान की इस बिग बजट फिल्म को लपकने के लिए कई एक्टर्स कतार में खड़े नजर आ रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news