Dilip Kumar-Raaj Kumar: फिल्ममेकर सुभाष घई ने हाल ही में फिल्म 'सौदागर' के सेट का एक किस्सा सुनाया है. सुभाष घई ने बताया कि दिलीप कुमार और राज कुमार जो एक-दूसरे को कतई पसंद नहीं करते थे, वह भी 'सौदागर' के सेट दोस्त बन गए थे.
Trending Photos
Dilip Kumar and Raaj Kumar Saudagar Movie: लीजेंड फिल्ममेकर सुभाष घई ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मे दी हैं. सुभाष घई ने कई सितारों के साथ काम किया है, लेकिन उन्हें दो ऐसे सुपरस्टार्स को एक साथ लाने का श्रेय दिया जाता है जो कभी एक दूसरे के कड़े कॉम्पिटिटर हुआ करते थे. जी हां...हम बात कर रहे हैं फिल्म 'सौदागर' की, जिसमें सुभाष घई (Subhash Ghai), सुपरस्टार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और राज कुमार (Raj Kumar) को एक साथ लेकर आए थे.
कड़वी दुश्मनी रखने वाले बने दोस्त!
फिल्ममेकर सुभाष घई (Subhash Ghai Movies) ने हाल ही में ANI को एक इंटरव्यू दिया है. जहां सुभाष घई ने बताया, 'मुझे याद है जब मैंने फिल्म की कहानी लिखी तो सोचा कि इसे अमरीश पुरी और अनुपम खेर के साथ बनाया जाना चाहिए या फिर दिलीप कुमार और राज कुमार के साथ.' सुभाष घई ने कहा- 'मेरी पहली पसंद दिलीप कुमार और राज कुमार थे, तो मैं उनसे मिला और उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई. मैंने उन लोगों से कहा कि एक डायरेक्टर के तौर पर केवल यह गारंटी दे सकता हूं कि दोनों एक्टर्स के किरदार बराबर होंगे. कोई 59-40 नहीं बल्कि 50-50 होगा. आप भरोसा करें.'
कुछ ऐसे हुई दिलीप कुमार-राज कुमार की दोस्ती!
सुभाष घई (Subhash Ghai Saudagar Movie) ने इंटरव्यू में कहा- 'दिलीप कुमार से मिलने के बाद मैं राज कुमार के पास पहुंचा था. उन्होंने पूरी बात सुनने के बाद कहा था कि भाई ऐसा है मैं अपने बाद अगर किसी को एक्टर मानता हूं तो वह दिलीप कुमार को मानता हूं.' सुभाष घई ने बताया कि जब फिल्म शूटिंग शुरू हो गई तो दिलीप कुमार और राज कुमार को चुन्नु-मुन्नु निकनेम दिया था. यहां तक कि इन नामों से स्पॉट बॉय भी बुलाने लगे थे. जब दिलीप साहब आते थे तो स्पॉट बॉय कहते थे चुन्नु साहब आ गए, मुन्नु साहब आने वाले हैं. सेट पर इतना पारिवारिक माहौल बन गया था. दोनों ही सितारों को बाद में पता लगा हम उन्हें चुन्नु-मुन्नु बुलाते हैं औऱ सेट के माहौल में दोनों एक्टर्स भी दोस्त बन गए.