यह फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म हिंदी के साथ ही तमिल, तेलगु और मलयालम में रिलीज होगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: साउथ का जाना माना नाम सुदीप और बॉलीवुड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी की फिल्म 'पहलवान' का ट्रेलर सामने आ गया है. हालांकि इस ट्रेलर की पहली ही झलक आपको सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' की याद जरूर दिला देगी. हालांकि सुनील शेट्टी का अंदाज फिल्म में काफी मजेदार लग रहा है. यह फिल्म एक पहलवान की कहानी है, जिसका किरदार सुदीप निभा रहे हैं. इस पहलवान के साथ जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं, जिसके बाद वह अपनी जिंदगी की लड़ाई जीतने के लिए एक बाक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेता है.
आपको याद दिला दें सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी, जिसमें एक पहलवान देसी पहलवानी के बाद मिक्स मार्शल आर्ट्स हिस्से का हिस्सा बनता है. ट्रेलर के कुछ सीन भी ऐसे हैं जो आपको सलमान खान की याद दिलाएंगे. आप भी देखें इस फिल्म का ट्रेलर.
यह फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म हिंदी के साथ ही तमिल, तेलगु और मलयालम में रिलीज होगी. इस फिल्म के हिंदी वर्जन को आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' और 'सेक्शन 375' से टक्कर लेनी होगी.
बॉलीवुड की अन्य खबरें यहां पढ़ें.