सनी लियोनी हैं 'Lucky mommy', Video शेयर करके बेटी को बताया बेहद खूबसूरत
Advertisement
trendingNow1672927

सनी लियोनी हैं 'Lucky mommy', Video शेयर करके बेटी को बताया बेहद खूबसूरत

सनी लियोनी (Sunny Leone) ने एक बेहद खूबसूरत बेटी की मां होने को लेकर खुद को एक 'भाग्यशाली मां' कहा है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम@Sunnyleyoni

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) ने एक बेहद खूबसूरत बेटी की मां होने को लेकर खुद को एक 'भाग्यशाली मां' कहा है. सनी ने अपनी लाडली बेटी निशा (Nisha) के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मां और बेटी मुस्कुरा रही हैं. गुलाब वाले टियारा फिल्टर से उनकी सुंदरता और बढ़ गई है. दोनो मां बेटी में अच्छी ट्यूनिंग देखी जा सकती है. सनी लियोनी ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

  1. सनी लियोनी (Sunny Leone) ने एक बेहद खूबसूरत बेटी की मां हैं
  2. उन्होंने खुद को एक 'भाग्यशाली मां' कहा है
  3. सनी लियोनी ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है

सनी (Sunny Leone) ने वीडियो पोस्ट करके एक बेहद खुबसूरत और इमोशनल कैप्सन लिखा है. सनी ने लिखा, "निशा बेहद खूबसूरत, मैं एक लकी मॉमी हूं, जो मेरी इतनी प्यारी बेटी है." सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने साल 2017 में निशा को गोद लिया था. सनी के इस पोस्ट को उनके फैंस खास पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बेहद खूबसूरत.' सनी की बेटी निशा काफी खुश नजर आ रही हैं. निशा अपने मां की कंपनी खूब इन्जवाय कर रही हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Nisha is so so pretty!! I’m a lucky mommy! With the sweetest heart!!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

सनी लियोनी (Sunny Leone) के तीन बच्चे हैं. जिनका नाम निशा, नोआह सिंह और अशर सिंह हैं. उन्होंने इससे पहले इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें बताया था कि कोरोनो वायरस (Coronavirus) संकट के समय में बच्चों को मास्क पहनना कितना मुश्किल है. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "एक नया युग, काफी दुखद है कि मेरे बच्चों को अब इस तरह रहना है लेकिन यह आवश्यक है. बच्चों को मास्क पहनाने का प्रशिक्षण दे रही हूं."

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news