सुशांत केस में NCB की टीम ने 2 ड्रग पेडलर्स को ​किया गिरफ्तार, होगी पूछताछ
Advertisement
trendingNow1737398

सुशांत केस में NCB की टीम ने 2 ड्रग पेडलर्स को ​किया गिरफ्तार, होगी पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग्स एंगल की जांच करने दिल्ली से मुंबई गई NCB की टीम अब एक्शन मोड में आ गई है.

सुशांत केस में NCB की टीम ने 2 ड्रग पेडलर्स को ​किया गिरफ्तार, होगी पूछताछ

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में आए ड्रग्स एंगल (Drugs Angle) की जांच करने दिल्ली से मुंबई गई NCB की टीम अब एक्शन मोड में आ गई है. NCB के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा और उनकी टीम ने दो ऐसे ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है. जो मुंबई की हाई प्रोफाइल पार्टियों में इस्तेमाल होने वाली ड्रग्स सप्लाई करते थे. NCB ने करन अरोड़ा और अब्बास को गिरफ्तार किया है. एनसीबी के मुताबिक ये दोनों डार्क नेट के जरिये विदेशों से ड्रग्स मंगवाते थे. ये ड्रग्स कुरियर या फिर इंटरनेशनल पोर्ट के जरिये मुंबई पहुंचती थीं फिर ड्रग्स को मुंबई के उन लोगों को बेच देते थे.

अब खत्म होगी मोहलत, नहीं मिलेगी EMI पर छूट, RBI जल्द कर सकता है ऐलान

रिया से कोई लिंक नहीं
एनसीबी का कहना है कि ठीक इसी तरह की मोडस ऑपरेंडी रिया चक्रवर्ती केस में भी इस्तेमाल की गई है लेकिन इन दोनों का उस केस से कोई लेना देना नहीं है. अभी तक कि पूछताछ में इनका कोई लिंक रिया चक्रवर्ती केस में नहीं निकला है. दोनों आरोपी 20 साल के आस पास हैं. पहले खुद भी ये नशे के आदि थे जिसके बाद इन्होंने पैसे कमाने के लिए ड्रग्स बेचनी शुरू कर दी थी.

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news