सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जल्द होगी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ: सूत्र
Advertisement
trendingNow1696173

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जल्द होगी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ: सूत्र

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के मामले में मुंबई पुलिस जल्द ही उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी. 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जल्द होगी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ: सूत्र

मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की खुदकुशी के मामले में मुंबई पुलिस जल्द ही उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से पूछताछ करेगी. मुंबई पुलिस से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी. सुशांत ने अपने दोस्त महेश शेट्टी को अंतिम कॉल रात तीन बजे किया था लेकिन उसने कॉल नही उठाया. सुशांत के मैनेजर को सुशांत के फोन का पासवर्ड पता था. फोन खुलने पर आखिरी कॉल रात 3 बजे का मिला. पुलिस महेश शेट्टी से भी पूछताछ कर सकती है.  

इससे पहले, सुशांत की बहन ने बताया कि सुशांत का 5 महीने से डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. 5 दिन पहले फोन पर बात की थी. सुशांत ने बताया था कि तबियत ठीक नही है." इसके बाद, सुशांत की बहन बांद्रा के घर आईं और 2 दिन रहीं. सुशांत ने डिप्रेशन की दवाई खानी बंद कर दी थी. दोस्त और कुक ने बताया कि सुशांत का व्यवहार असामान्य था और वह बहुत ज्यादा डिप्रेशन में था.  

Sushant Singh Rajput ने आखिरी रात इस इंसान को किया था कॉल, जानिए पूरी डिटेल

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि 
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देर रात आई जिसमें आत्महत्या की पुष्टि की गई है. डॉक्टरों ने उनके वाइटल ऑर्गन्स को आगे जांच के लिए जेजे अस्पताल भेजे हैं, जहां शरीर में किसी तरह के ड्रग्स या जहर की मौजूदगी का पता लगाया जाएगा. सुशांत का परिवार पटना से मुंबई पहुंच गया है. मुंबई में ही आज अंतिम संस्कार होगा. 

ये भी देखें-

अंतिम संस्कार से पहले होगी पंचक पूजा
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार से ठीक पहले एक खास पूजा कराई जाएगी, जिसे पंचक पूजा कहा जाता है. गरुड़ पुराण के मुताबिक अगर किसी पंचक में किसी की मौत जो जाए तो उसके साथ ये विपदा उसके परिवार के पांच लोगों पर भी आती है. सुशांत के परिवार के नजदीकी ज्योतिष ने परिवार को बताया है कि सुशांत सिंह की मृत्यु पंचक विचर में हुई है. आषाढ़ महीने के पंचक की शुरुआत 11 जून से हुई है और ये 16 जून तक रहेगी. पंचक पांच प्रकार के होते हैं: रोग पंचक, राज पंचक, अग्नि पंचक, मृत्यु पंचक और चोर पंचक. 

 

Trending news