Sushant Singh Suicide Case: पोस्टमार्टम के बाद अब सामने आई विसरा रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow1704253

Sushant Singh Suicide Case: पोस्टमार्टम के बाद अब सामने आई विसरा रिपोर्ट

हाल ही में सामने आई फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस को पता चला था कि फांसी लगाने की वजह से ही सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत हुई थी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद से ही मुंबई पुलिस लगातार इस मामले में जांच कर रही है. हाल ही में सामने आई फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस को पता चला था कि फांसी लगाने की वजह से ही सुशांत की मौत हुई थी. 5 डॉक्टरों की टीम ने इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का एनालिसिस किया था. इसके बाद पुलिस को विसरा रिपोर्ट का इंतजार था और अब वह भी सामने आ चुका है.

fallback

इस रिपोर्ट में बताया गया कि सुशांत सिंह के शरीर में किसी भी तरह के संदिग्ध रसायन या जहर नहीं पाया गया है. बता दें, पोस्टमार्टम के बाद विसरा को जेजे अस्पताल में विश्लेषण के लिए भेजा गया था और मंगलवार को यह रिपोर्ट सामने आई. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में मुबंई पुलिस लगातार उनके दोस्तों और उनके जान पहचान वालों से पूछताछ कर रही है. 

fallback

इसी कम्र में मंगलवार (30 जून) को सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की ऐक्ट्रेस संजना सांघी से मुंबई पुलिस ने पूछताछ की. इससे पहले यशराज फिल्म्स के कास्टिंग निर्देशक से पूछताछ की गई थी. पुलिस यह जांच कर रही है कि एक्टर की किसी के साथ कोई पेशेवर दुश्मनी तो नहीं थी जिसकी वजह से सुशांत सिंह राजपूत अवसादग्रस्त हुए. बता दें, 14 जून को सुशांत ने मुंबई के ब्रांदा में स्थित अपने आवास पर फांसी लगातार कर जान दे दी थी. 

ये भी देखें-

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

Trending news