Video: सुष्मिता सेन ने इस रोमांटिक अंदाज में 'Boyfriend' को कहा हैप्‍पी बथेडे माई रूह...
topStories1hindi485632

Video: सुष्मिता सेन ने इस रोमांटिक अंदाज में 'Boyfriend' को कहा हैप्‍पी बथेडे माई रूह...

सुष्मिता ने लिखा, 'हैप्‍पी बर्थडे माई रूह.. ईश्‍वर करे दुनिया की सारी खुशियां तुम्‍हारी बाहों में हों और तुम दोनों हाथों से उन्‍हें समेट लो.. आई लव यू..

Video: सुष्मिता सेन ने इस रोमांटिक अंदाज में 'Boyfriend' को कहा हैप्‍पी बथेडे माई रूह...

नई दिल्‍ली: सुष्मिता सेन इन दिनों प्‍यार में हैं और यह बात उनके इंस्‍टाग्राम से जगजाहिर हो चुकी है. पिछले कुछ समय से चाहे कोई फैमली फंक्‍शन हो या फिर उनका खुद का बर्थडे, सष्मिता से कथित बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल अक्‍सर उने साथ ही नजर आते हैं. आज सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रोहमन का बर्थडे है और उन्‍होंने काफी रोमांटिक अंदाज में रोहमन को बर्थडे विश किया है. सुष्मिता ने रोहमन के साथ अपने दो फोटो शेयर किए हैं. साथ ही उन्‍होंने एक एक्‍सरसाइज वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सुष्मिता उनके साथ एक्‍सरसाइज करते हुए नजर आ रही हैं. 


लाइव टीवी

Trending news