Trending Photos
बेरूत : सीरियाई विद्रोहियों ने आज तड़के संघर्ष में कम से कम 16 सैनिकों को मार दिया जो राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन के लिए एक एक दूसरा झटका है क्योंकि हिंसा का स्तर एक नये स्तर पर पहुंच गया है।
सीरियन ऑब्जवेटरी फोर ह्यूमन राइट्स के रामी अब्देल रहमान ने बताया कि उत्तरी अलेप्पो प्रांत में आज तड़के एक साथ कई जगह संघर्ष हुए।
ब्रिटेन के इस संगठन ने कहा कि दारा अजा, अल अतरीब शहर के समीप चौकी पर तथा कफ्र हलाब गांव में संघर्ष हुए। हमले के बाद कुछ सैनिकों ने अपना पाला बदल लिया और वे विद्रोहियों के साथ जा मिले । वे अपने साथ बड़ी संख्या में हथियार भी ले गए।
संगठन के अनुसार सीरिया में सोमवार को 94, मंगलवार को 62, बुधवार को 88, बृहस्पतिवार को 168, शुक्रवार को 116 तथा कल 116 लोग मारे गए थे।
रहमान ने कहा, ऐसा लग रहा है जैसे कि हम युद्धकाल से गुजर रहे हों। जब दो देशों के बीच लड़ाई होती है तो एक दिन में 20 लोग भी नहीं मारे जाते। लेकिन सीरिया में अब हर रोज 100 लोगों का मारा जाना सामान्य हो गया है। (एजेंसी)