तापसी और अनुराग दर्शकों को डराने के लिए तैयार, इस सुपरनेचुरल थ्रिलर के लिए आए साथ
Advertisement
trendingNow1505855

तापसी और अनुराग दर्शकों को डराने के लिए तैयार, इस सुपरनेचुरल थ्रिलर के लिए आए साथ

इसका निर्माण सुनीर खेतरपाल की एज्यूर एंटरटेंमेंट करेगी जिसकी शूटिंग इस साल नवंबर और दिसंबर में होगी

तापसी और अनुराग दर्शकों को डराने के लिए तैयार, इस सुपरनेचुरल थ्रिलर के लिए आए साथ

नई दिल्ली: फिल्मकार अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू एक बार फिर साथ में काम करते नजर आएंगे. यह फिल्म एक सुपरनेचुरल थ्रिलर होगी. इस फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं हुआ है. इसका निर्माण सुनीर खेतरपाल की एज्यूर एंटरटेंमेंट करेगी जिसकी शूटिंग इस साल नवंबर और दिसंबर में होगी. फिल्म 2020 में रिलीज होगी.

तापसी ने एक बयान में कहा, "मुझे हमेशा से पता था कि मैं 'मनमर्जियां' के दौरान मिले अनुभव के बाद अनुराग के साथ फिर से काम करूंगी लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह इतनी जल्द होगा." अनुराग फिलहाल फिल्म के लिए लोकेशन की खोज में व्यस्त हैं. जिसके चलते वह देश के कई हिस्सों को देख चुके हैं.  

fallback

अनुराग ने एक बयान में कहा, "तापसी मुझे काफी ऊर्जा देती हैं. वह मुझे चुनौतियों से निपटने के लिए प्रेरित करती हैं. इस बार उन्होंने मुझे एक नई चुनौती दी है और मैं इसे ले रहा हूं. मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया है, इसलिए मैं काफी उत्सुक हूं."

fallback

गौरतलब है तापसी पन्नू की अमिताभ बच्चन के साथ हाल ही में फिल्म 'बदला' रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कलेक्शन कर रही है. वहीं तापसी ने आज ही अपनी आगामी फिल्म  'सांड की आंख' की एक तस्वीर शेयर की है. इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आने वाली हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें  

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;