अफ्रीकी शख्स ने पलक तिवारी के गाने पर किया ऐसा डांस, इंटरनेट पर जमकर गिराई 'बिजली'
Advertisement
trendingNow11042708

अफ्रीकी शख्स ने पलक तिवारी के गाने पर किया ऐसा डांस, इंटरनेट पर जमकर गिराई 'बिजली'

तंजानिया के किली पॉल (Kili Paul) पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वह अक्सर अपनी बहन के साथ बॉलीवुड गानों पर लिपसिंक करते नजर आते हैं. वह अपने इन वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जिसे खूब पसंद किया जाता है.

किली पॉल और पलक तिवारी

नई दिल्ली: तंजानिया के किली पॉल (Kili Paul) पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वह अक्सर अपनी बहन के साथ बॉलीवुड गानों पर लिपसिंक करते नजर आते हैं. वह अपने इन वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जिसे खूब पसंद किया जाता है. लेकिन अब उन्होंने अपना नया हुनर दिखाया है. किली पॉल (Kili Paul) ने अपना एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.

  1. किली पॉल ने बिजली-बिजली गाने पर किया डांस
  2. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो
  3. पलक तिवारी ने भी वीडियो पर किया कमेंट

बिजली-बिजली गाने पर किया धमाकेदार डांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि किली पॉल (Kili Paul) 'बिजली बिजली' (Bijlee Bijlee) गाने पर धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने सिग्नेचर स्टेप को हूबहू कॉपी किया है. गाने पर डांस करते हुए किली पॉल (Kili Paul) ने कमाल के एक्सप्रेशंस दिए हैं. उनके इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए हार्डी संधू, पलक तिवारी और बी प्राक को भी टैग किया है. इस वीडियो को अभी तक 32 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)

लोगों के बीच खूब पॉपुलर हुआ ये गाना

पलक तिवारी (Palak Tiwari) और हार्डी संधू का यह गाना 'बिजली-बिजली' हाल ही रिलीज हुआ है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है. फैंस के अलावा कई सेलेब्स ने भी इस गाने पर डांस करते हुए अपने वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. कुछ दिनों पहले पलक (Palak Tiwari) ने मां श्वेता के साथ इसी गाने पर धमाकेदार डांस किया था, जिसका वीडियो इंटरनेट पर छा गया था.

 

वीडियो सॉन्ग को करोड़ों में मिले व्यूज
बता दें कि पलक तिवारी (Palak Tiwari) के गाने 'बिजली बिजली' (Bijlee Bijlee) को सिंगर और कंपोजर बी प्राक ने लिखा है. हार्डी संधू ने इस गाने को अपनी आवाज दी है. वीडियो में हार्डी, पलक (Palak Tiwari) के साथ रोमांस और जबरदस्त डांस करते हुए नजर आए. यह गाना कुछ ही दिनों में यंगस्टर्स के बीच बहुत पॉपुलर हो गया है. यूट्यूब पर रिलीज इस वीडियो सॉन्ग को अभी तक 8 करोड़ 59 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें- शादी से पहले कैटरीना पहुंचीं अपने ससुराल, रोके से भी रोक नहीं पाईं मुस्कुराहट

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news