तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ने कोरोना वायरस से बचने के लिए फैंस को दी ये सलाह
Advertisement

तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ने कोरोना वायरस से बचने के लिए फैंस को दी ये सलाह

महेश बाबू ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए लोगों को सलाह दी है. 

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ने COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए सभी से घरों में रहने, सार्वजनिक जगहों पर न जाने और दूसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की है.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, सार्वजनिक जगहों से दूरी इस वक्त समय की मांग है. यह एक कठिन घड़ी है और हमें ऐसा करने की जरूरत है. यह अपनी सार्वजनिक जिंदगी का बलिदान देने और बाकियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का समय है, जितना संभव हो सके घर में रहें और अपने प्रियजनों व परिवार के साथ वक्त बिताएं. इससे वायरस फैल नहीं पाएगा और कई जिंदगी बच जाएगी. इसके साथ ही महेश बाबू ने लोगों से बार-बार हाथ धोने की भी अपील की है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Social distancing is the need of the hour!! It’s a tough call but we need to make it. This is time to sacrifice our social life and prioritize public safety. Stay indoors as much as you can and make the most of this phase with your family and loved ones. This will keep the virus from spreading and save many lives. Ensure you wash your hands frequently and keep your environment clean. Use hand sanitizers as much as possible, use masks only if you think you are sick... Let's continue to follow all the necessary steps until this passes. We are in it together and we will see this through... Let’s beat #COVID19 together #StaySafe

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh) on

उन्होंने आगे कहा, अपने हाथों को बार-बार धोने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने की बात को सुनिश्चित करें. हैंड सेनिटाइजर का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें, अगर आपको लगता है कि आप बीमार हैं, तब मास्क का उपयोग करें, जब तक सब कुछ ठीक नहीं हो जाता, तब तक सभी जरूरी बातों को मानें. हम सभी एकजुट हैं और मिलकर इसका सामना करेंगे, चलिए साथ में मिलकर COVID-19 को हराते हैं, सुरक्षित रहें.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news