अलाया एफ (Alaya F) ने खुलासा किया है कि उनके न्यूयॉर्क वाले घर में भूत रहता था, वह बोलीं, 'एक दिन हुई घटना ने मुझे बेहद डरा दिया था'
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड में कई बार हॉरर फिल्मों से लोगों को डराया है, कुछ सितारों ने सिल्वर स्क्रीन पर हॉरर फिल्मों का हिस्सा बनकर लोगों को दिल जीता है. लेकिन फिल्मों में जहां भूत मनोरंजन करता है अगर वह असल जिंदगी में भी सामने आ आए तो? सुनकर थोड़ा डर गए ना, एक ऐसा ही वाकया एक्ट्रेस अलाया एफ (Alaya F) के साथ हो चुका है. उन्होंने खुद इस खौफनाक अनुभव को शेयर किया है.
पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ (Alaya F) ने बताया कि जब वो न्यूयॉर्क में थीं, तब उन्होंने भूतों का सामना किया है. उनके घर में ही उनके आस-पास भूत रहता था ओर वह आए दिन डरावनी हरकतें महसूस करती थीं.
अलाया एफ ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही थीं तो उन्होंने ऐसी डरावने चीजें महसूस कीं जो किसी और को नहीं बल्कि सिर्फ उन्हें ही दिखती थीं. अलाया एफ ने इस वाकये के बारे में कहा, 'जब मैं न्यूयॉर्क में रहकर पढ़ाई कर रही थी तब वहां मेरे अपॉर्टमेंट में एक भूत था. आधी रात को मुझे किसी के तेज तेज चलने की आवाजें सुनाई देती थी. कभी कभी अपने आप शॉवर चालू हो जाता था.
इस अनुभव के बारे में विस्तार से बताते हुए अलाया ने कहा कि एक बार उनके साथ कुछ इतना ज्यादा हो गया कि वह बहुत ज्यादा डर गईं थीं. अलाया ने बताया, 'मुझे एक दिन ऐसा फील हुआ कि कोई बिजली की रफ्तार से मेरे पीछे से निकला है. उस समय मेरी एक फ्रेंड मेरे साथ थी, मैंने उससे पूछा कि-तुमने देखा क्या? तो उसने कहा, मैंने कुछ नहीं देखा. लेकिन मुझे कुछ ही देर में यह भी एहसास हुआ था कि कोई मुझे छूकर गया है और मेरे पीछे से भागता हुए निकला है.'
अलाया एफ ने इसके आगे कहा, उस दिन के बाद मुझे यह समझ आ गया था कि यहां कुछ तो गड़बड़ है और उसके बाद मैं सच में बहुत डर गई थी. मैं अपने उस घर में कभी वापस नहीं जाना चाहती थी.'
बता दें कि अलाया एफ ने 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वह इस फिल्म में सैफ अली खान और तब्बू की बेटी के किरदार में नजर आई थीं. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिया गया था.
इसे भी पढ़ें: Sara Ali Khan ने किया खुलासा, कैसी थी सौतेली मां Kareena के बच्चे से पहली मुलाकात
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें