The Kashmir Files: 9वें दिन भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, कमाई से तोड़े कई रिकॉर्ड्स
Advertisement
trendingNow11129084

The Kashmir Files: 9वें दिन भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, कमाई से तोड़े कई रिकॉर्ड्स

The Kashmir Files Day 9 Collection: फिल्म का 9वें दिन का कलेक्शन आ गया है. इस कलेक्शन को देखकर इतना तो साफ है कि फिल्म की रफ्तार को रोकना मुश्किल है. अब ये फिल्म 150 करोड़ के आंकड़े से एक कदम दूर है.

'द कश्मीर फाइल्स'

नई दिल्ली:  'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए हुए है. इस फिल्म के 8 दिन का कलेक्शन दमदार है तो वहीं नौंवे दिन का कलेक्शन भी आ गया है. इस फिल्म के नौंवे दिन के कलेक्शन को देखकर इतना तो साफ है कि रविवार को ये फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.

  1. 'द कश्मीर फाइल्स' 9वें दिन का कलेक्शन
  2. बॉक्स ऑफिस पर बनी है पकड़
  3. 150 करोड़ के बेहद करीब

नौंवे दिन भी नहीं रुकी रफ्तार

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 9वें दिन 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) फिल्म का कलेक्शन करीब 24.80 करोड़ है. खास बात है कि बीते 8 दिनों में इस फिल्म ने जितना कलेक्शन किया है उससे कहीं ज्यादा इसके नौंवे दिन का कलेक्शन है.

 

 

जानें अब तक के कलेक्शन का आंकड़ा

'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी. तब से अब तक के इस फिल्म के हर दिन के कलेक्शन की बात करें पहले दिन 3.55 करोड़, दूसरे दिन 8.50 करोड़, तीसरे दिन 15.10 करोड़, चौथे दिन 15.05 करोड़, पांचवें दिन 18 करोड़, छठे दिन 19.05 करोड़, सातवें दिन 18.05 करोड़, आठवें दिन 19.15 करोड़ और नौंवे दिन करीब 24.80 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह ये फिल्म अब तक 141.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है. 

 

 

'द कश्मीर फाइल्स' ने रचा इतिहास

मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक- '1975 में आई 'जय संतोषी मां' फिल्म की तरह ही इस फिल्म ने रिकॉर्ड बनाया है. हांलाकि इस फिल्म को 'शोले' का सामना करना पड़ा था लेकिन फिर भी इतिहास रचा था. ऐसा ही ठीक 47 साल बाद हुआ है. 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म ने भी कई रिकॉर्ड दर्ज कराकर इतिहास रचा है और लगातार नए बेंचमार्क्स बना रही है.' 

कश्मीरी पंडितों पर आधारित है ये फिल्म

निर्देशक विवेक अग्रिहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स'  (The Kashmir Files) में कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा दिखाई गई है कि कैसे उन्हें 90 के दशक में कश्मीर से पलायन करने के लिए मजबूर किया था. इस मूवी में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार ने लीड भूमिका निभाई है. फिल्म के सभी कलाकारों की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है.

 

ये भी पढ़ें:  37 की उम्र में मां बनने वाली हैं भारती सिंह, गुड न्यूज देने से पहले कराया फोटोशूट

 

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 

Trending news