Actress Childhood Photos: टूटे दांत वाली ये बच्ची अक्षय कुमार को कर चुकी हैं डेट, स्टारडम ऐसा कई हसीनाओं को छोड़ा पीछे; पहचान पाए आप?
Advertisement
trendingNow11516024

Actress Childhood Photos: टूटे दांत वाली ये बच्ची अक्षय कुमार को कर चुकी हैं डेट, स्टारडम ऐसा कई हसीनाओं को छोड़ा पीछे; पहचान पाए आप?

Actress Childhood Photo सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में एक प्यारी बच्ची अपने पिता की गोद में है जिसका आगे की साइड का दांत टूटा हुआ है. ये अपने वक्त की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. क्या आप पहचान पाए इन्हें?

क्या आप पहचान पाए?

Guess Actress Name: बॉलीवुड में कई हसीनाएं ऐसी हैं जो स्टारडम की वजह से इतनी ज्यादा लाइमलाइट में रहीं कि लोग आज भी उन्हें उतना ही प्यार देते हैं. ऐसी ही 90 के दशक की एक्ट्रेस की बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये बच्ची कौन सी एक्ट्रेस है इसे पहचानने में कई लोग मात खा रहे हैं. ये बच्ची फोटो में अपने पिता की गोद में नजर आ रही है और कैमरे की तरफ देख रही है. ये बॉलीवुड की दिग्गज हसीनाओं में से एक है. क्या आप पहचान पाए ये कौन सी एक्ट्रेस हैं?

पिता की गोद में आई नजर
सोशल मीडिया पर इस मासूम सी बच्ची की जैसे ही फोटो वायरल हुई तो फैंस इस एक्ट्रेस का नाम गेस करने लगे. लेकिन कोई भी इस हसीना का सही नाम नहीं बता पाया. तस्वीर में नजर आ रही ये बच्ची अपनी पिता की गोद में है और उसका आगे की साइड का टूटा हुआ दांत नजर आ रहा है. 

 

 

आखिर कौन है ये हसीना?
अगर आप भी इस हसीना को पहचान नहीं पा रहे हैं तो बिल्कुल परेशान ना हो. हम आपकी इस परेशानी को दूर किए देते हैं. दरअसल, पिता की गोद में टूटे दांत वाली ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि रवीना टंडन (Raveena Tandon) हैं. रवीना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ कई फोटोज शेयर की थीं जिसमें उन्होंने ये बचपन की फोटो भी शेयर की थी. रवीना फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. यहां तक कि इनका नाम 90 के दशक की सुपरहिट हसीनाओं की लिस्ट में शुमार है. 

 

 

अक्षय कुमार को कर चुकीं डेट
रवीना टंडन और अक्षय कुमार का अफेयर 90 के दशक में खूब सुर्खियों में रहा. इन दोनों के रिश्ते की शुरुआत 'मोहरा' फिल्म से हुई थी. हालांकि दोनों का ब्रेकअप भी जल्द हो गया था. यहां तक कि सगाई की खबरें भी खूब आईं. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि रवीना को डेट करने के साथ अक्षय शिल्पा शेट्टी को डेट करने लगे थे. जिसकी वजह से रवीना और अक्षय का रिश्ता टूट गया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना अब पहले से कम फिल्में करती हैं लेकिन इन्होंने अब वेब सीरीज का रुख भी किया है. साल 2021 में आई Aranyak वेब सीरीज काफी चर्चा में रही. इसमें रवीना पुलिस की वर्दी में नजर आई थीं.

 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news