Tiger 3 Katrina Kaif Look: रस्सी से लटककर गोलियां बरसाती दिखीं जोया, धांसू एक्शन अवतार देख फैंस का बढ़ा एक्साइटमेंट
Advertisement
trendingNow11908536

Tiger 3 Katrina Kaif Look: रस्सी से लटककर गोलियां बरसाती दिखीं जोया, धांसू एक्शन अवतार देख फैंस का बढ़ा एक्साइटमेंट

Tiger 3 फिल्म से कैटरीना कैफ का लुक सामने आ गया है. इस लुक में कैटरीना रस्सियों से लटकर बंदूक चलाती दिखीं. एक्ट्रेस का ये लुक जैसे ही सामने आया तो फैंस इस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए.

 

टाइगर 3 कैटरीना कैफ का पहला लुक रिवील

Tiger 3: सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ की मचअवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' से कैटरीना कैफ का पहला लुक सामने आ गया है. इस पोस्टर में कैटरीना रस्सी से लटककर बंदूक चलाती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का ये धांसू लुक जिस जिसने भी देखा वो उनके इस कातिलाना लुक को देखकर फिल्म के रिलीज का और भी बेसब्री से इंतजार कर रहा है. 

सलमान-कैटरीना ने शेयर किया लुक
कैटरीना कैफ से 'टाइगर 3' के लुक को ना केवल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बल्कि सलमान खान ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस लुक को शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा- 'फायर के साथ फायरिंग करती जोया.' वहीं सलमान खान ने लिखा- 'जोया.' 'टाइगर 3' का ट्रेलर 16 अक्टूबर को आ रहा है. जबकि फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.' इस पोस्टर में कैटरीना के लुक को देखकर इतना तो साफ है कि इस बार भी कैटरीना सलमान के साथ खतरनाक एक्शन करती नजर आएंगी.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

 

एक्साइटेड हैं फैंस
कैटरीना कैफ की इस फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ गया है. यहां तक कि वो सोशल मीडिया पर लगातार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'द क्वीन ऑफ एक्शन इज हेयर.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'ब्यूटीफुल कैट.' तीसरे यूजर ने लिखा- 'अब जोया को सिनेमाघर में देखने का और इंतजार नहीं हो रहा.'

 

 

मनीष शर्मा ने किया डायरेक्ट
'टाइगर 3' फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है और आदित्य चोपड़ा के यशराज फिल्म्स के तले बन रही है. इस फिल्म के पहले दो पार्ट सुपरहिट रहे और अब तीसरे पार्ट को लेकर भी उम्मीदें है कि ये ब्लॉकबस्टर साबित होगा. इस फिल्म टीजर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ जिसमें सलमान खान एक्शन अवतार में नजर आए. इसके साथ ही सलमान दमदार डायलॉग बोलते नजर आए जिसने फैंस को और भी ज्यादा बेसब्र कर दिया.

Trending news