Salman Khan की फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब इस फिल्म के पहले पार्ट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कैटरीना सलमान की बाहों में नजर आ रही है. ये वीडियो मिनटों में वायरल हो गया.
Trending Photos
BTS Video Tiger Film: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान के साथ शादी के बाद पहली बार कैटरीना नजर आएंगी. इन दोनों की फिल्म रिलीज होने से पहले 'टाइगर' फिल्म का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कैटरीना सलमान खान की बाहों में कुछ इस तरह से नजर आ रही हैं कि इसे देखकर उनके पति विक्की कौशल को जलन जरूर होगी.
सलमान की बाहों में कैटरीना
इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैटरीना (Katrina Kaif) ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है और सलमान लूज ट्राउजर के साथ ग्रे कलर की शर्ट और उसके ऊपर गले में कपड़ा डाले हुए है. ये वीडियो 'माशा अल्लाह' गाने की शूटिंग का है जिसमें सलमान खान कैटरीना को बाहों में भरे नजर आ रहे हैं.
सलमान के साथ डांस कर रहीं कैटरीना
इस वीडियो में कैटरीना माशा अल्लाह गाने पर एक्टर के साथ डांस करती दिख रही हैं. कैटरीना सलमान की बाहों में है और काफी कोजी होकर डांस कर रही हैं. तभी सलमान कैटरीना के डांस स्टेप्स को देखकर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते और जोर से हंसने लगते हैं. इसके बाद वो कैटरीना से कहते हैं- 'आउटस्टैडिंग'.
दीवाली पर रिलीज होगी टाइगर 3
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) इस साल दीवाली पर रिलीज होगी. ये फिल्म 12 नवंबर को रिलीज होगी. इसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है. इस फिल्म का ट्रेलर 16 अक्टूबर को रिलीज हुआ है जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. फिल्म में कैटरीना और सलमान के अलावा इमरान हाशमी है. इमरान इसमें बतौर विलेने नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है. हर कोई इस फिल्म का बेसब्री से रिलीज होने का इंतजार कर रहा है.