टीवी की मशहूर नागिन अदा खान का नया लुक तेजी से वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस नेट के कपड़े से खुद को ढकते हुए नजर आ रही हैं. तस्वीर में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी सीरियल में 'नागिन' (Naagin) का रोल निभाकर अदा खान लोगों के दिलों में बस गईं. अदा अपनी स्टाइल के अलावा एक्टिंग के लिए भी जानी जाती हैं. इस बीच अदा खान (Adaa Khan) ने नेट का कपड़ा लपेटकर ऐसी तस्वीर शेयर कर दी कि उनके हुस्न के चर्चे होने लगे.
इस लेटेस्ट तस्वीर में अदा खान (Adaa Khan) मेज पर बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं. खास बात है कि एक्ट्रेस ने अपने आपको नेट के कपड़े से कवर कर रखा है. जिसके अंदर तस्वीर में एक्ट्रेस नेट के ही कलर की ब्रा पहने दिखीं.
तस्वीर में अदा खान (Adaa Khan) नेट का कपड़े पहने हुए हैं. ये नेट का कपड़ा इतना ज्यादा ट्रांसपेरेंट है कि एक्ट्रेस का बदन तस्वीर में झलक रहा है. अपने लुक को पूरा करने के लिए टीवी की नागिन अदा खान ने ओपन हेयर किए हुए हैं और लाइट मेकअप किया है.
तस्वीर में अदा खान (Adaa Khan) की अदाएं कातिलाना हैं जो किसी के भी दिल को घायल करने के लिए काफी हैं. तस्वीर में एक्ट्रेस कैमरे पर टकटकी लगाए नजर आ रही हैं.
इस खूबसूरत सी तस्वीर को अदा खान (Adaa Khan) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'तूफान की मासूमियत.'
अदा खान (Adaa Khan) ने ये तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर की तो तारीफों का सैलाब आ गया. लगातार यूजर्स एक्ट्रेस के इस कयामत ढहाने वाले लुक पर आग वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं. वहीं कुछ अमेजिंग तो कोई खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहा.
अदा खान (Adaa Khan) वैसे तो कई सारे सीरियल्स में आ चुकी हैं. लेकिन उन्हें शोहरत एकता कपूर के शो 'नागिन' से मिली. अदा नागिन के कई सीजन में आ चुकी हैं. खास बात है कि हर सीजन में उनके लुक को पहले से भी ज्यादा पसंद किया गया.