ट्विंकल खन्ना ने अपने अंदाज में दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब, कर दी बोलती बंद
Advertisement
trendingNow1782208

ट्विंकल खन्ना ने अपने अंदाज में दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब, कर दी बोलती बंद

'लक्ष्मी' की रिलीज से पहले ट्विंकल खन्ना के पीछे ट्रोलर्स लग गए हैं. कई ट्रोलर्स ने ट्विंकल का पोस्टर बना कर शेयर किया है. ट्विंकल को इस पोस्टर में ट्विंकल बॉम्ब नाम दिया गया है. 

डिजाइन फोटो.

नई दिल्ली: अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' OTT प्लेटफॉर्म पर आज रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच भारी उत्साह है. काफी विवाद के बाद ये फिल्म आज रिलीज हो रही है. फिल्म के नाम को लेकर विवाद खड़ा हुआ था, जिसे फिल्म की रिलीज से 10 दिन पहले बदल दिया गया. फिल्म का टाइटल 'लक्ष्मी बॉम्ब' से बदल कर 'लक्ष्मी' कर दिया गया. अब ऐसा लगता है कि शायद अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना को फिल्म का नया टाइटल कम पसंद है और पुराना वाला ज्यादा ही पसंद है तभी तो उन्होंने एक इंस्टा पोस्ट कियाा है.

  1. ट्विंकल खन्ना को किया गया ट्रोल
  2. ट्रोलर्स को ट्विंकल का करारा जवाब
  3. आज रिलीज हो रही फिल्म लक्ष्मी

ट्विंकल खन्ना को किया गया ट्रोल
दरअसल, ट्विंकल खन्ना भी ट्रोल्स का शिकार हुईं. 'लक्ष्मी' में अक्षय के किरदार की तरह ही ट्रोलर्स ने ट्विंकल की तस्वीर पर चेहरा नीला कर दिया और माथे पर बिंदी लगा दी.  इस तरह के कई मीम बनाए गए. इस मीम का ट्विंकल बम रखा गया. ट्विंकल ने इस पर नाराजगी नहीं जाहिर की, उन्हें इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ा. ट्विंकल अपने इस नए नाम से बेहद खुश हो गई हैं. 

ट्रोलर्स को ट्विंकल का करारा जवाब
ट्विंकल ने अपने कॉलम में इस बात का जिक्र भी किया. इसमें उन्होंने कहा, 'मुझे तो ये काफी अच्छा लगा. अधेड़ उम्र में अगर मुझे बम कहा जा रहा है तो ये मेरे लिए खुशी की बात है. ट्विंकल ने ट्रोल्स को मजाकिया अंदाज में एकदम सही जवाब दिया है. 

 

ट्विंकल ने जाहिर मन की बात
ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैं इस बात से खुश हूं कि मुझे सही समय पर बम बोला गया. मैंने तो ये सोचना शुरू कर दिया था कि मेरा वो फेज निकल चुका है. मगर ऐसा नहीं था.' ट्रोल्स की मानसिकता पर बात करते हुए ट्विंकल ने कहा, 'यूं तो मैं ट्रोल्स से ज्यादा बहस करना पसंद नहीं करती. मैंने एक और मीम देखा, जिसमें भगवान का मजाक बनाने के लिए मुझे थर्ड क्लास पर्सन कहा था. मैंने फौरन जवाब में कहा कि भगवान को अच्छे जोक्स पसंद हैं. अगर ऐसा नहीं होता तो वे तुम्हें नहीं बनाते.'

आज रिलीज हो रही फिल्म
बता दें, फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. अक्षय कुमार का अलग अंदाज रिलीज से पहले काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस फिल्म अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी. 

ये भी पढ़ें: Laxmii का अनोखे अंदाज में अक्षय कुमार कर रहे प्रमोशन, 'अब हमारी बारी है' बना ट्रेंडिंग

VIDEO

Trending news