Box Office पर धमाल मचा रही 'उरी' पर बोले अनुराग कश्यप, 'प्रॉपगैंडा फिल्म नहीं'
topStories1hindi488665

Box Office पर धमाल मचा रही 'उरी' पर बोले अनुराग कश्यप, 'प्रॉपगैंडा फिल्म नहीं'

अनुराग कश्यप ने यह भी कहा कि आदित्य धर निर्देशित 'उरी' कोई प्रॉपगैन्डा फिल्म नहीं है. 

Box Office पर धमाल मचा रही 'उरी' पर बोले अनुराग कश्यप, 'प्रॉपगैंडा फिल्म नहीं'

नई दिल्ली: फिल्मकार अनुराग कश्यप ने नई रिलीज 'उरी' की सराहना की है और कहा है कि अमेरिकी या दुनियाभर की अन्य युद्ध आधारित फिल्मों की अपेक्षा इस फिल्म में राष्ट्रवाद कम दिखाया गया है. फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के निर्देशक कश्यप ने यह भी कहा कि आदित्य धर निर्देशित 'उरी' कोई प्रॉपगैन्डा फिल्म नहीं है. 


लाइव टीवी

Trending news