अनुराग कश्यप ने यह भी कहा कि आदित्य धर निर्देशित 'उरी' कोई प्रॉपगैन्डा फिल्म नहीं है.
Trending Photos
नई दिल्ली: फिल्मकार अनुराग कश्यप ने नई रिलीज 'उरी' की सराहना की है और कहा है कि अमेरिकी या दुनियाभर की अन्य युद्ध आधारित फिल्मों की अपेक्षा इस फिल्म में राष्ट्रवाद कम दिखाया गया है. फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के निर्देशक कश्यप ने यह भी कहा कि आदित्य धर निर्देशित 'उरी' कोई प्रॉपगैन्डा फिल्म नहीं है.
कश्यप ने सोमवार को ट्वीट किया, 'उरी' एक प्रॉपगैन्डा फिल्म नहीं है. सैनिकों के साहस के बारे में किसी भी युद्ध आधारित फिल्म में बहुत ज्यादा देशभक्ति, राष्ट्रवाद दिखाया जाता है. 'बॉर्डर', 'एलओसी' और 'हकीकत' में भी कमोबेश ऐसा ही दिखाया गया था. युद्ध वाली फिल्में या तो युद्ध विरोधी होती हैं, जैसे 'कम एंड सी' या फिर देशभक्ति से भरपूर होती हैं."
'उरी' की सफलता से खुश विक्की कौशल बोले, 'एक सपने जैसा है सब'
“Uri” is not a propaganda film. Any war film about the heroism of its soldiers will be patriotic by default. By that standards “Border” , LOC, Haqeeqat wore patriotism on its sleeve. War movies are either anti-war like “come and See” or patriotic . -1
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 14, 2019
उन्होंने कहा कि 'उरी' में जो राष्ट्रवाद दिखाया गया है, वह अमेरिकी फिल्मों या दुनिया में कही और की फिल्मों में दिखाए गए राष्ट्रवाद की अपेक्षा कम है. फिल्मकार ने कहा कि उन्हें युद्ध विरोधी फिल्में पसंद हैं. 'उरी' में विक्की कौशल, यामी गौतम जैसे सितारे हैं. फिल्म की कहानी साल 2016 में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है.
(इनपुट : IANS)