उर्वशी ने फेसबुक अकाउंट हैक की बात तब महसूस की जब उनके अकाउंट से कुछ पोस्ट की गईं
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का फेसबुक अकाउंट (Facebook account) हैक हो गया है, अभिनेत्री ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने प्रशंसकों ने कहा कि वे अपने फेसबुक अकाउंट से दी जाने वाली पोस्ट का जवाब न दें.
अभिनेत्री ने ट्वीट किया, "मेरा फेसबुक हैक कर लिया गया है, कृपया किसी भी संदेश या पोस्ट का जवाब न दें क्योंकि यह मेरे या मेरी टीम द्वारा नहीं किया गया है."
Thank you !! Now hacker is asking for lot of money ‼️ https://t.co/a55Kivnd9D
— URVASHI RAUTELA(@UrvashiRautela) April 25, 2020
उर्वशी ने फेसबुक अकाउंट हैक की बात तब महसूस की जब उनके अकाउंट से कुछ पोस्ट की गईं, जिनमें अश्लील सामग्री भी शामिल है. मुंबई पुलिस ने उर्वशी को सूचित किया है कि उन्होंने इस मुद्दे पर कार्रवाई की है. इस मामले में साइबर पुलिस सेल में शिकायत दर्ज की गई है.
मुंबई पुलिस ने उर्वशी को ट्विटर पर सूचित किया, "हमने आपकी शिकायत साइबर पुलिस स्टेशन को भेज दी है." बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर खासी मशहूर हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे प्लेटफार्मों पर उनका बहुत बड़ा प्रशंसक वर्ग है.
काम को लेकर बात करें तो उर्वशी रोतैला का शादी सॉन्ग 'बीट पे ठुमका' हाल ही में जारी हुआ है. उनका अगला कॉमेडी फ्लिक 'वर्जिन भानुप्रिया' है.