एक्ट्रेस और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपना डांस वीडियो शेयर किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अपने फैंस और फॉलोअर्स को अपनी छुट्टियों के दौरान अपनी बिकनी तस्वीरों के साथ लुभाने के बाद, एक्ट्रेस और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपना डांस वीडियो शेयर किया है. उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो अपलोड किया. क्लिप में, अभिनेत्री 'हील कोरियोग्राफी' करते दिखाई दे रही हैं.
शेयर वीडियो में उर्वशी हिमेश रेशमिया द्वारा बॉलीवुड सांग 'आशिक बनाया आपने' पर डांस करती नजर आ रही हैं.
उन्होंने शेयर वीडियो के कैप्शन में लिखा, "स्क्रीन पर हील कोरियोग्राफी करने वाली पहली भारतीय आर्टिस्ट होने पर गौरवान्वित हूं. हैशटैगहीलकोरियोग्राफी."
उर्वशी रौतेला हाल ही में इंस्टाग्राम पर 25 मिलियन फॉलोवर को पार करने वाली सबसे कम उम्र की बॉलीवुड सेलिब्रिटी बन गई हैं.
उर्वशी रौतेला बहुत जल्द एक अनटाइटल्ड फिल्म में दिखाई देंगी जो 2017 की सुपर हिट तमिल फिल्म थिरुट्टू पेले 2 की रीमेक है. सूसी गणेशन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और विनीत कुमार भी हैं.