वरुण धवन ने एडॉप्ट किए नए पेरेंट्स! 'दीपवीर' के साथ वाला VIDEO देखकर छूट जाएगी हंसी
Advertisement
trendingNow1506393

वरुण धवन ने एडॉप्ट किए नए पेरेंट्स! 'दीपवीर' के साथ वाला VIDEO देखकर छूट जाएगी हंसी

लंदन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ वरुण मस्ती करते नजर आ रहे हैं...

फोटो साभार: वीडियो ग्रैब

नई दिल्ली: दो दिन पहले एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह काफी रोमांटिक अंदाज में स्पॉट हुए थे, वहीं अब लंदन पहुंचते ही दोनों के बच्चा एडॉप्ट करने की खबर आ रही है, कहा जाए तो इन्होंने बच्चा नहीं बल्कि एक बॉलीवुड स्टार ने इन्हें पेरेंट्स एडॉप्ट कर लिया है. रुकिए रुकिए कन्फ्यूज होने की जरूरत नहीं वरुण धवन के साथ इन दोनों का एक मजेदार वीडियो सामने आया है. जिसे देखते ही आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे. 

जी हां! 'कलंक' स्टार वरुण धवन ने अब दीपिका-रणवीर को पेरेंट्स एडॉप्ट कर लिया है. सुनने में यह बात थोड़ी अटपटी है लेकिन यह बात हम नहीं खुद वरुण धवन ने कही है. वरुण अपनी नई मां दीपिका के कितने चहेते हैं इस बात का अंदाजा वरुण धवन के सोशल मीडिया वॉल पर शेयर हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है. अब यह हंसी छूटा देने वाला वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. देखिए यह मजेदार वीडियो... 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

varundvn natashadalallabel

A post shared by varun_natasha_addict120 on

इस वीडियो की बात करें तो दीपिका रणवीर के अलावा इस वीडियो में वरुण धवन दिखाई दे रहे हैं. जिसमें वरुण धवन, दीपिका रणवीर के साथ सेल्फी वीडियो शूट करते हुए बोल रहे हैं, 'मैं आज लंदन में अपने 'एडॉप्टेड पेरंट्स' के साथ हूं. ये दोनों मेरा ख्याल रखते हैं.' वरुण की ये मजाकिया बातें सुनकार दीपिका भी उनकी बात को कंटीन्यू करती हैं, 'जी हां, हम इसका पूरी तरह से ध्यान रखते हैं, बेटा तुमने डिनर किया या नहीं, ठीक से सोएं हो ना, ब्रेकफास्ट किया की नहीं.' 

fallback

बता दें कि जहां दीपिका रणवीर इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं वहीं वरुण धवन अपनी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की अधूरी शूटिंग पूरी कर रहे हैं. वरुण 'कलंक' के टीजर रिलीज के लिए भारत आए थे जिसके बाद वह तुरंत ही वापस लंदन पहुंच चुके हैं. ऐसे में वीडियो देखकर लग रहा है कि यह इन तीनों के लंदन में लैंड करने के तुरंत बाद का वीडियो है. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news