वरुण धवन ने पूरा किया 'एबीसीडी 3' का पहला शूटिंग शेड्यूल, पंजाबी स्टाइल में मनाया जश्न
topStories1hindi494303

वरुण धवन ने पूरा किया 'एबीसीडी 3' का पहला शूटिंग शेड्यूल, पंजाबी स्टाइल में मनाया जश्न

फिल्म का दूसरा शेड्यूल लंदन में होगा, जिसके लिए जल्द ही पूरी टीम लंदन पहुंचने वाली है...

वरुण धवन ने पूरा किया 'एबीसीडी 3' का पहला शूटिंग शेड्यूल, पंजाबी स्टाइल में मनाया जश्न

नई दिल्ली: जहां पिछले दिनों तक फिल्म 'एबीसीडी 3' की कास्टिंग को लेकर ही खबरें सामने आ रही थीं वहीं अब तुरंत ही खबर सामने आई है कि फिल्म की शूटिंग का पहला शड्यूल पूरा हो चुका है. जी हां आप भी चौंक गए न! लेकिन आपको बता दें कि यह खबर सौ फीसदी सच है कि वरुण धवन बड़े ही फटाफट तरीके से फिल्म का पहला शड्यूल निपटा लिया है. इतना ही नहीं इस शड्यूल का जश्न भी बड़े डिफ्रेंट अंदाज में मनाया गया.


लाइव टीवी

Trending news