Varun Dhawan की शादी की Photos सामने आते ही, फैन्स ने याद दिलाए वो पुराने दिन
Advertisement
trendingNow1834784

Varun Dhawan की शादी की Photos सामने आते ही, फैन्स ने याद दिलाए वो पुराने दिन

अपनी बचपन की दोस्‍त नताशा दलाल के साथ फेरे लेने के बाद वरुण धवन (Varun Dhawan) ने शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. उनकी यह पोस्‍ट सामने आते ही फैंस ने उनकी नताशा के साथ पुरानी और नई फोटो शेयर कर दीं.

वरुण धवन और नताशा दलाल (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: वरुण धवन और नताशा दलाल (Varun Dhawan-Natasha Dalal) आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. इसके साथ ही उनका सालों पुराना प्‍यार अब एक ऑफिशियल रिश्‍ते में बदल गया है. कपल ने शादी के सभी कार्यक्रमों के दौरान पूरी प्रायवेसी रखी. शादी में परिवार के अलावा चुनिंदा मेहमान ही पहुंचे. हालांकि इस दौरान पूरे समय अलीबाग स्थित 'द मेंशन हाउस' के बाहर मीडिया और फोटोग्राफर्स का जमावड़ा लगा रहा लेकिन शादी की फोटोग्राफ लीक नहीं होने दी गईं. अब वरुण धवन (Varun Dhawan) ने खुद अपनी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

  1. शादी के बाद वरुण ने पोस्‍ट की फोटो 
  2. पोस्‍ट में लिखा प्‍यार भरा कैप्‍शन 
  3. फैंस ने शेयर कीं वरुण की पुरानी और नई फोटो 

फोटो के साथ लिखा प्‍यार भरा कैप्‍शन 

बचपन की दोस्‍त नताशा दलाल के साथ फेरे लेने के बाद वरुण धवन (Varun Dhawan) ने शादी की फोटो शेयर की. इस फोटो में दोनों ही बहुत खूबसूरत दिख रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए वरुण ने बहुत प्‍यारा कैप्‍शन भी लिखा है. उन्‍होंने लिखा, 'जिंदगी भर का प्‍यार अब ऑफिशियल हुआ.' वरुण-नताशा की  यह पोस्‍ट आते ही उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन दोनों की शादी से पहले की और बाद की फोटो शेयर करनी शुरू कर दीं है. इनमें से एक फोटो तो तब की है, जब वरुण फिल्‍मों में भी नहीं आए थे. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

 

 

 

ये भी पढ़ें: Varun Dhawan's Reception: संपन्न हो गई की शादी, अब होगा ग्रैंड रिसेप्शन; सामने आ गई डेट

स्‍कूल के कैफेटेरिया में हुआ था प्‍यार 

वरुण धवन (Varun Dhawan) स्‍कूल के दिनों से ही नताशा को जानते थे. एक बार वरुण ने कहा था कि 'जब उन्होंने पहली बार नताशा को स्कूल कैफेटेरिया में देखा था, तभी उनसे प्‍यार हो गया था.' बता दें कि वरुण-नताशा अपनी फैमिली और करीबी दोस्‍तों के बीच 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए. उनकी शादी में फिल्‍म इंडस्‍ट्री से करण जौहर, शशांक खेतान, मनीष मल्होत्रा ​​पहुंचे थे. वहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, श्रद्धा कपूर और परिणीति चोपड़ा ने उन्‍हें सोशल मीडिया के जरिए बधाइयां दीं. 

Trending news