Varun Dhawan की भतीजी Anjini Dhawan हो गई सुपर बोल्ड, चमकीली ब्रालेट में दिखाया हुस्न
Advertisement
trendingNow11022476

Varun Dhawan की भतीजी Anjini Dhawan हो गई सुपर बोल्ड, चमकीली ब्रालेट में दिखाया हुस्न

Anjini Dhawan Bold Look: वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) का फेस्टिव अवतार अब इंटरनेट का पारा गर्म कर रहा है. 

फोटो साभार: Instagram@AnjiniDhawan

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की भतीजी अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) उन सेलेब्रिटीज में शुमार हैं जिन्होंने बिना फिल्मों में डेब्यू किए ही काफी फेम पा लिया है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब जहां फेस्टिव सीजन में सभी एक्ट्रेस एथनिक वेयर में नजर आ रही हैं वहीं अब अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) ने भी अपने हॉट एथनिक अवतार से लोगों को सरप्राइज कर दिया है. 

  1. वरुण धवन के चचेरे भाई की बेटी हैं अंजिनी 
  2. सोशल मीडिया पर हैं काफी एक्टिव
  3. सारे स्टारकिड्स को देती हैं बोल्डनेस में मात

चमकीली ब्रालेट संग पहना शरारा 

दरअसल, अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) ने दिवाली के मौके पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बेज ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं. अंजिनी का यह दिवाली वाला बोल्ड एथनिक ड्रेस भी काफी चर्चाओं में है. क्योंकि उन्होंने यहां एक ऑफ वाइट शरारा के साथ ग्लास वर्क वाली स्ट्रिपड ब्रालेट पहनी हुई है. यूजर अंजिनी के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. देखिए ये तस्वीरें...

जीती हैं स्टार्स वाली लाइफ

बता दें कि अंजिनी अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अंजिनी ने इससे पहले भी अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर करके चर्चा में रही हैं. अंजिनी ने अभी बॉलीवुड में अपना डेब्यू नही किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैंस फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है. साथ ही वो उनके कई स्टार किड्स फ्रेंड है, जिनके साथ वो अक्सर घूमते और पार्टी करते हुए स्पॉट की जाती हैं.

 

इसे भी पढ़ें: नाइट ड्रेस में 'अंजलि भाभी' की फोटो हुई वायरल, गुलाबों से सजी सेज पर दिखाया दिलकश अंदाज

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news