दिग्गज अभिनेता श्रीराम लागू का निधन, शरद पवार समेत कई नेताओं ने जताया दुख
Advertisement
trendingNow1611607

दिग्गज अभिनेता श्रीराम लागू का निधन, शरद पवार समेत कई नेताओं ने जताया दुख

अभिनेता श्रीराम लागू के निधन पर महाराष्ट्र से जुड़े कई बड़े नेताओं ने दुख जताया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर और नितिन गडकरी ने ट्वीट कर श्रीराम लागू के निधन पर शोक व्यक्त किया है. 

श्रीराम लागू एक्टर के साथ पेशे से डॉक्टर भी थे.

मुंबई: जाने-माने अभिनेता श्रीराम लागू का मंगलवार (17 दिसंबर) को पुणे में निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे. श्रीराम लागू का जन्म 16 नवंबर 1927 में महाराष्ट्र के सतारा में हुआ था. श्रीराम के जाने से बॉलीवुड के साथ थिएटर जगत को भी भारी नुकसान हुआ है. कई फिल्मों में श्रीराम लागू अपने चरित्र अभिनय के लिए सराहे गए. इस महान अभिनेता के निधन पर महाराष्ट्र से जुड़े कई बड़े नेताओं ने दुख जताया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर और नितिन गडकरी ने ट्वीट कर श्रीराम लागू के निधन पर शोक व्यक्त किया है. 

जावड़ेकर ने ट्वीट में लिखा, 'महान अभिनेता श्रीराम लागू को मेरी श्रद्धांजलि. हमने एक बहुमुखी व्यक्तित्व को खो दिया है. अद्वितीय थिएटर अभिनेता ने सिल्वर स्क्रीन पर अपना दबदबा बनाया और प्रभाव पैदा किया. वह एक सामाजिक कार्यकर्ता भी थे.'

शरद पवार ने मराठी में ट्वीट किया है, 'वैचारिक ज्ञान के साथ एक प्रयोगात्मक चित्रकार के रूप में डॉक्टर श्रीराम लागू का बड़ा प्रभाव रहा. पुराने लोगों से लेकर नवोदित कलाकार तक, सभी ने उनके योगदान को को महसूस किया. उनके निधन के साथ महाराष्ट्र ने एक प्रतिभाशाली अभिनेता खो दिया. उन्हें भावुक श्रद्धांजलि!'

नितिन गडकरी ने ट्वीट में लिखा है, 'वरिष्ठ अभिनेता श्रीराम लागू की मौत से मराठी नाटक को अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने केज, समाना और नटसम्राट, हिमालयन शैडो जैसी फिल्मों के माध्यम से मराठी सिनेमा-नाटकों को जीवंत किया. मेरी डॉ. लागु को विनम्र श्रद्धांजलि.'

श्रीराम लागू ने 100 से ज्यादा हिंदी और 40 से ज्यादा मराठी फिल्मों में काम किया. 'आहट: एक अजीब कहानी', 'पिंजरा', ‘मेरे साथ चल’, 'सामना', 'दौलत' जैसी कई फिल्मों में श्रीराम की एक्टिंग को काफी सराहा गया. 1978 में फिल्म घरौंदा के लिए डॉ. लागू को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया.

डॉ. लागू प्रसिद्ध नाटक नट सम्राट के पहले हीरो थे. इस नाटक में उनके अभिनय को आज भी याद किया जाता है. नट सम्राट नाटक में उन्होंने अप्पासाहेब बेलवलकर की भूमिका निभाई थी, जिसे मराठी थिएटर के लिए मील का पत्थर माना जाता है.

Trending news