'उरी' के बाद अब फैंस को डराने आ रहे हैं विक्की कौशल, रिलीज हुआ फिल्म 'भूत' का Poster
trendingNow1538405

'उरी' के बाद अब फैंस को डराने आ रहे हैं विक्की कौशल, रिलीज हुआ फिल्म 'भूत' का Poster

विक्की कौशल और करण जौहर ने फिल्म के पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस फिल्म में विक्की के साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी. विक्की ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि असलियत से ज्यादा आपको कोई नहीं डरा सकता. 

'उरी' के बाद अब फैंस को डराने आ रहे हैं विक्की कौशल, रिलीज हुआ फिल्म 'भूत' का Poster

नई दिल्ली: बॉलीवुड में साल 2019 में अपनी एक्टिंग से धमाका करने वाले एक्टर विक्की कौशल के हाथ कई बड़े बैनर की फिल्में हैं. इन्हीं में से एक हॉरर फिल्म 'भूत' का पहला पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है. भानु प्रताप सिंह के डायरेक्शन में बनने जा रही इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. बता दें कि विक्की कौशल ने अपने चार साल के एक्टिंग करियर में अपनी अलग पहचान बना ली है. विक्की की 'राजी', 'संजू' और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' हिट होने के बाद अब उनकी गिनती बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में की जाने लगी है. 

विक्की कौशल और करण जौहर ने फिल्म के पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस फिल्म में विक्की के साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी. विक्की ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि असलियत से ज्यादा आपको कोई नहीं डरा सकता. 

विक्की कौशल को इस फिल्म ने दिलाई आजादी, बोले- 'खुद को कर दिया दुनिया को समर्पित'

वहीं भूमि ने अपने रोल को स्पेशल बताते हुए लिखा है कि दांतों तले उंगली दबाने वाले इस फिल्म में मेरा दोस्त और मेरा भाई भानु अपना डेब्यू करने वाला है. बता दें कि इस फिल्म से भानु प्रताप सिंह डायरेक्शन की दुनिया में अपना पहला कदम रखेंगे.

बता दें कि विक्की कौशर और भमि पेडनेकर की फिल्म 'भूत' 15 नवंबर 2019 को रिलीज होगी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान विक्की घायल हो गए थे और उनको 13 टांके लग थे. इतना ही नहीं विक्की की चीकबोन भी फ्रै‌क्चर हो गई थी. हुआ यूं कि गुजरात में शिप पर शूटिंग के दौरान उनको एक गेट खोलने का सीन करना था. पर वह गेट गलती से उनके चेहरे पर गिर गया और वह चोटिल हो गए. फिलहाल 'भूत' के अलावा विक्की और भूमि, करण जौहर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'तख्त' में भी साथ नजर आएंगे.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news