चार दोस्तों की कहानी पर बनी फिल्म 'यारा' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बन रही फिल्म 'यारा' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. Zee5 ने सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर को शेयर किया है. विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) और श्रुति हासन इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं. चार दोस्तों की कहानी पर बनी इस फिल्म में आपको गैंगस्टर ड्रामा देखने को मिलेगा. ट्रेलर रिलीज होने के साथ सोशल मीडिया पर ये जमकर ट्रेंड कर रहा है.
'यारा' फिल्म में विद्युत जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा के अलावा श्रुति हासन नजर आएंगी. फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पुलिस की नाक के नीचे ये चार दोस्त कई अपराध को अंजाम देते हैं लेकिन गलत रास्ता लंबी दूरी नहीं तय कर पाता, ये भी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा. विद्युत जामवाल एक शानदार एक्शन हीरो हैं, इस फिल्म में वो ये साबित करते नजर आएंगे. श्रुति हासन के साथ उनका रोमांस और जोड़ी आपका दिल जीतने में कामयाब होगी.
'यारा' का प्रीमियर 30 जुलाई को zee5 पर होगा. ये फिल्म साल 2011 में आई फ्रेंच फिल्म 'गैंग स्टोरी' का रीमेक है जो कि चार अपराधियों फागुन, मितवा, रिजवान और बहादुर की दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है, जो चौकड़ी गैंग का हिस्सा हैं. आपको याद दिला दें की इरफान खान की सुपरहिट फिल्म 'पान सिंह तोमर' का निर्देशन भी तिग्मांशु धूलिया ने ही किया था. अब 'यारा' फिल्म से भी दर्शकों को कुछ ऐसी ही उम्मीद है.
विद्युत जामवाल की पिछली रिलीज फिल्म 'कमांडो 3' थी जिसमें उनका जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था. वहीं अमित साध की वेब सीरीज 'ब्रीद: इनटू द शैडो' हाल ही में रिलीज हुई है. इस वेब सीरीज में अमित एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं.