Zee TV New Show: अगर खोलना चाहते हैं किस्मत का दरवाजा, तो बस 'लगाओ बोली'
Advertisement
trendingNow1563978

Zee TV New Show: अगर खोलना चाहते हैं किस्मत का दरवाजा, तो बस 'लगाओ बोली'

अब जी टीवी पर एक ऐसा शो आने वाला है जो आपकी किस्मत चमका सकता है...

Zee TV New Show: अगर खोलना चाहते हैं किस्मत का दरवाजा, तो बस 'लगाओ बोली'

नई दिल्ली: इंसान की किस्मत को पलटने में कभी-कभी एक छोटा सा डिसीजन काम कर जाता है. कई बार हमें पता भी नहीं होता कि लेकिन एक छोटी सी बात हमारे नसीब का दरवाजा खोल देती है. अब जी टीवी पर एक ऐसा शो आने वाला है जो आपकी किस्मत चमका सकता है.

चौंक गए न! तो चौंकिए नहीं यह सच कि अब आपको अपने सपने पूरे करने के लिए बस टीवी ऑन करके जी टीवी लगाना है और एक शो देखते-देखते आप कुछ भी जीत सकते हैं. जी हां! आज शाम 6 बजे से शुरू होने जा रहा है ऐसा ही अनोखा गेम शो 'लगाओ बोली'.

इस शो का पहला एपिसोज आज यानी रविवार 18 अगस्त को शाम 6 बजे से प्रसारित होगा. जिसे देखते हुए आपको पर अपने मोबाइल से बोली लगानी है. अगर आपकी बोली सबसे कम होगी तो आप बनेंगे विजेता. 

तो देर कैसी आज शाम से ही शुरू कीजिए बोली लगाना, पता नहीं कब आपकी किस्मत चमक जाए. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news