12 सितंबर को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस डांस के वीडियो को अब तक 279,950 बार देखा जा चुका है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अपना टैलेंट दिखाने के लिए आज की युवा पीढ़ी जमकर इंटरनेट का इस्तेमाल कर रही है. आए दिन हमें इंटरनेट पर तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं. चाहे वह डांस से संबंधित हो या फिर किसी ओर चीज से. इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसा डांस दिखाने जा रहे हैं, जिसमें तीन लड़कियों ने मिलकर दमदार परफॉर्म किया है. इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'पद्मावत' का एक गाना 'बिन्ते दिल' को लोगों ने काफी पसंद किया है. लोगों को यह गाना इतना पसंद आया कि वे इस अपने डांस का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड करने लगे हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
इन दिनों इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीन लड़कियां एक साथ मिलकर ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह पर फिल्माया गया गाना ‘बिन्ते दिल’ पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. अब इन लड़कियों का यूट्यूब पर बेहद पसंद किया जा रहा. इस वीडियो में तीनों लड़कियां रेत पर ‘बिन्ते दिल’ गाने को बेली डांस के फॉर्म में प्रजेंट किया है. गौरतलब है कि आज सोशल मीडिया पर आए दिन देश के युवाओं का टैलेंट देखने को मिल रहा है. उन्होंने अपना हुनर दिखाने के लिए इंटरनेट को अपना माध्यम बनाया है.
BanjaraSchoolOfDance द्वारा इसी महीने 12 सितंबर को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस डांस के वीडियो को अब तक 279,950 बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में डांस कर रही लड़कियों का नाम आकृति गांधी, निधि नेगी और शिखा ठाकुर बताया गया है. वहीं, इस डांस की कोरियोग्राफी मेहर मालिक द्वारा की गई है.