सलमान खान (Salman Khan) के फैन हैं! तो पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर फिल्म कागज (Kaagaz) में है आपके लिए सरप्राइज
Trending Photos
नई दिल्ली: सतीश कौशिक (Satish Kaushik) द्वारा निर्देशित और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर फिल्म 'कागज' (Kaagaz) अपनी स्ट्रीमिंग के साथ ही जमकर चर्चा में है. लोगों केा यह फिल्म काफी पसंद आ रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में बॉलीवुड के 'दबंग' स्टार सलमान खान (Salman Khan) के लिए भी स्पेशल सरप्राइज है. अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) की आवाज में एक कविता सुनने का भी मौका भी मिल रहा है. इस फिल्म 'कागज' (Kaagaz) में सुनाई देने वाली यह कविता बेहद इमोशनल की देने वाली है. इस कविता के बोल इतने प्यारे हैं कि इसे सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो रहा है. देखिए ये VIDEO...
इस खूबसूरत कविता को सलमान खान ने अपनी आवाज दी है. इस कविता में बेहद आसान शब्दों में हमें बताया गया है कि एक आम आदमी की जिंदगी में 'कागज' (Kaagaz) का महत्व कितना ज्यादा है. कागज पर आधारित यह इमोशनल कविता फिल्म की शुरुआत और अंत में आती है.
इसे भी पढ़ें: क्या सिनेमाघरों में रिलीज होगी Salman Khan की फिल्म 'Radhe'! आई बड़ी खबर
बता दें कि हाल ही में Zee5 पर रिलीज हुई यह फिल्म 'कागज' एक ऐसे इंसान की कहानी है. जो कागजों में मृत साबित हो चुका है, लेकिन वह असल में जिंदा है. अपने आपको जिंदा साबित करने की जंग को लड़ते लाल बिहारी का किरदार पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने बहुत उम्दा तरीके से निभाया है. इस फिल्म को SKF के बैनर तले बनाया गया है.
VIDEO