All Eyes on Rafah Mean: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर आप एक खास ट्रेंड देख रहे होंगे. जिसमें लिखा है #AllEyesOnRafah. आखिर इस ट्रेंड का मतलब क्या है और अब तक कौन से बॉलीवुड सितारे इसके जरिए फिलीस्तीन के सपोर्ट में पोस्ट कर चुके हैं. चलिए सबकुछ बताते हैं.
Trending Photos
अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो एक कॉमन पोस्ट देखा होगा. जहां लिखा है #AllEyesOnRafah. अगर आप इस ट्रेंड से वाकिफ नहीं है और नहीं जानते कि सेलेब्रिटिज का इस मसले पर क्या स्टैंड है तो आपके लिए हम लाए हैं ये खास एक्सप्लेनर स्टोरी. जहां बता रहे हैं आखिर क्या है 'ऑल आईज ऑन राफा', किन सेलेब्स ने फिलिस्तीनियों के नरसंहार को दर्शाने वाले इस टैग का इस्तेमाल किया और वो कौन से सितारे हैं जिन्होंने पहले समर्थन तो दिया लेकिन फिर पीछे हट गए. इसी तर्ज पर #AllEyesOnPOK को लेकर एल्विश यादव ने कौन सी नई बहस छेड़ दी है. चलिए एक-एक करके सभी चीजें बताते हैं.
गाजा में करीब 8 महीने से इजरायल-हमास युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम समझौते पर सहमति बनने के बजाय बिगड़ती जा रही है. हाल में ही इजरायल ने राफा में एक शरणार्थी शिविर पर एयर स्ट्राइक की. इस हमले में बच्चों समेत 45 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. इस घटना के बाद दुनियाभर के लोगों का गुस्सा भी उबल उठा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राफा को लेकर ट्वीट्स और पोस्ट किए जाने लगे. जहां यूजर्स ने इजरायल की कार्रवाई की निंदा की. यहीं से 'All Eyes on Rafah' का ट्रेंड शुरू हुआ.
'All Eyes on Rafah' का मतलब क्या है
'ऑल आईज ऑन राफा' का अर्थ है कि सबकी नजरें राफा पर है. मतलब कि सोशल मीडिया यूजर्स इजरायल सरकार को ये मैसेज देना चाहते हैं कि पूरी दुनिया की निगाहें इसपर है. ऐसी क्रूरता न करें दुनिया उन्हें माफ नहीं करेगी. इस हैशटैग पर लोग राफा पर हुए हमले की निंदा कर रहे हैं और फिलिस्तीन के लिए अपना सपोर्ट दिखा रहे हैं.
किन सेलेब्स ने किया फिलिस्तीन के सपोर्ट में पोस्ट
वैसे तो दुनियाभर के सेलेब्स इस मसले पर रिएक्ट कर रहे हैं. बात करें बॉलीवुड सेलेब्स की तो आलिया भट्ट, दीया मिर्जा, ऋचा चड्ढा, करीना कपूर, वरुण धवन, रश्मिका मंदाना, स्वरा भास्कर, प्रियंका चोपड़ा, एटली, सोनाक्षी सिन्हा, सामंथा रुथ प्रभु, तृप्ति डिमरी, नोरा फतेही, रकुल प्रीत सिंह, इलियाना डिक्रूज, दुलकर सलमान, गौहर खान से लेकर तमाम सेलिब्रिटीज ने इस नारे के जरिए अपनी आवाज बुलंद की. वहीं कुछ सेलेब्स तो ऐसे भी थे जिन्होंने पहले पोस्ट किया और फिर डिलीट कर दिया.
आलिया भट्ट का पोस्ट क्यों चर्चा में
आलिया भट्ट को लेकर हाल में ही यूजर्स ने ब्लॉकआउट किया था. मतलब सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उन्हें ब्लॉक किया क्योंकि उन्होंने मेट गाला के वक्त फिलिस्तीन के समर्थकों के गिरफ्तारी पर रिएक्ट नहीं किया था. ऐसे में इस विवाद के बाद आलिया भट्ट ने राफा के सपोर्ट में पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा, ' हर बच्चा प्यार डिजर्व करता है. वह सुरक्षा, शांति और जिंदगी का हकदार होता है. ठीक ऐसे ही हर मां डिजर्व करती हैं कि वह अपने बच्चों को ये सब दे पाएं. #AllEyesOnRafah'
माधुरी दीक्षित ने क्यों डिलीट किया पोस्ट
दुनियाभर में चल रहे इस नारे के साथ माधुरी दीक्षित भी जुड़ी थीं. उन्होंने इसे लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया. मगर कुछ देर बाद डिलीट कर दिया. इसके बाद माधुरी दीक्षित को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. माधुरी के अलावा रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने भी पोस्ट करने के बाद डिलीट कर दिया था. अब इस पोस्ट के हटाने की वजह माधुरी और रितिका खुद ही बता सकते हैं मगर संभव है कि उन्होंने ट्रोलिंग से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया हो. क्योंकि कई सेलेब्स है जिन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है.
एल्विश यादव ने अलग बहस को छेड़ा
यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने तो अपने पोस्ट में सेलिब्रिटीज के समर्थन वाले पोस्ट पर निशाना साधा. उन्होंने POK के सपोर्ट में पोस्ट किया जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल भी हो गया. एल्विश ने अपने पोस्ट में 'All Eyes On Rafah' को एडिट करके फोटो पर 'All Eyes On PoK' लिखा. साथ ही कैप्शन में लिखा, 'लोग किसी भी धर्म के हों लेकिन उनकी हत्या करना कतई निंदनीय हैं. मेरी नजर पीओके पर है.'
I Condemn Killings Of Human Beings Irrespective Of Their Religions Still My Eyes On POK pic.twitter.com/cLAQGMw69y
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) May 29, 2024
एल्विश ने क्यों लिया सेलेब्स को आड़े हाथ
राफा पर इजरायल के हमले ने सोशल मीडिया को दो हिस्सों में बांट दिया है. एक धड़ा मानवतावादी रुख की वकालत करता है और इजरायल पर सवाल उठाता है. दूसरा धड़ा एल्विश और अन्य यूजर्स का है जिसे फिलिस्तीन से सहानुभूति जताने वालों से आपत्ति है. इस धड़े की दलील है कि 'सिर्फ फिलिस्तीन से सहानुभूति क्यों? पीओके जैसी कई जगहें हैं जहां धर्म विशेष के लोगों को निशाना बनाया जाता है, उन पर जुल्म किए जाते हैं. अगर इतनी ही मानवता है तो वहां इन सेलिब्रिटीज ने क्यों अपना सपोर्ट नहीं दिखाया?'