'पकड़ कर रखती है मुझे', जब भरत तख्तानी ने खोले थे पत्नी ईशा देओल के पजेसिव नेचर के राज
Advertisement
trendingNow12111421

'पकड़ कर रखती है मुझे', जब भरत तख्तानी ने खोले थे पत्नी ईशा देओल के पजेसिव नेचर के राज

Esha Deol and Bharat Takhtani: एक्ट्रेस ईशा देओल के पति भरत तख्तानी ने एक बार खुलासा किया था कि वह उन्हें लेकर बेहद पजेसिव थीं. हालांकि, वह जाहिर तौर पर इस बात से नाराज हो गई थी और इंटरव्यू के दौरान मजाक में कहा था कि 'आंख निकाल दूंगी.'

ईशा देओल के पजेसिव नेचर पर भरत तख्तानी ने किया था खुलासा

Esha Deol and Bharat Takhtani: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल और उनके बिजनेसमैन पति भरत तख्तानी की राहें शादी के 12 साल बाद अलग हो गई हैं. ईशा और भरत के प्यार की शुरुआत स्कूल के दिनों में हुई थी. दोनों ने 2012 में शादी की थी. ईशा और भरत के दो बेटियां हैं- राध्या और मिराया. शादी के कई साल बाद दोनों अब अलग हो गए. हालांकि, दोनों किस वजह से अलग हुए हैं, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इन सबके बीच अब कपल के पुराने इंटरव्यूज चर्चा में आ गए हैं. ऐसा ही एक इंटरव्यू फिर से मीडिया में छाया हुआ है, जिसमें भरत तख्तानी ने ईशा देओल को काफी ज्यादा पजेसिव बताया था. 

फिल्मफेयर को दिए एक पुराने इंटरव्यू में भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) ने बताया था कि जब वह अपने पुराने दोस्तों के आसपास होते तो उन्हें अपनी पत्नी के कारण थोड़ा और सावधान रहना पड़ता था. शादी के कुछ दिन बाद ही इंटरव्यू में भरत तख्तानी ने पत्नी ईशा देओल (Esha Deol) के पजेसिव नेचर के बारे में बात की थी. भरत ने बताया था कि वह दोनों ही पजेसिव हैं, लेकिन ईशा कुछ ज्यादा हैं. उन्होंने मजाक में कहा था कि ईशा एक पजेसिव मां होंगी और नर्स को भी अपने बच्चे को पकड़ने की इजाजत नहीं देंगी.

'पकड़ कर रखती है मुझे'
भरत तख्तानी ने कहा था, ''मैं पजेसिव हूं, लेकिन उतना नहीं, जितना वह हैं. पकड़ कर रखती है मुझे. जब मैं अपने पुराने दोस्तों के साथ होता हूं, तब भी मुझे सावधान रहना पड़ता है. वह एक पजेसिव! यहां तक ​​कि नर्स को भी बच्चे को पकड़ने की इजाजत नहीं होगी.''

ईशा ने मजाक में कहा था- 'आंख निकाल दूंगी'
इस इंटरव्यू में ईशा देओल भी उनके साथ थीं. भरत के इस बयान के बाद ईशा ने मजाक में कहा था, ''आंख निकाल दूंगी.'' इसी इंटरव्यू में भरत तख्तानी ने भी यह खुलासा किया था उन्हें बहस करना पसंद नहीं है, जबकि ईशा की आदत बातों को दोहराने की है. हालांकि, भरत ने कहा था कि यदि कुछ बहस होती हैं, तो वह हमेशा सबसे पहले समाधान करने वाले होते हैं.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)

'मुझे बहस पसंद नहीं है जबकि ईशा को बातें दोहराने की आदत'
भरत तख्तानी ने कहा था, ''मुझे बहस पसंद नहीं है जबकि ईशा को बातें दोहराने की आदत है. लेकिन मैं पहले चीजें सुलझा लेता हूं, मुझमें कोई ईगो नहीं है.'' बता दें कि दिल्ली टाइम्स ने ईशा और भरत ने अलग होने के फैसले के बारे में एक संयुक्त बयान जारी किया था. इस बयान में कहा गया था, ''हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हमारे जीवन में इस बदलाव के बाद भी हमारे दो बच्चों का सर्वोत्तम हित और कल्याण हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और रहेगा.''

Trending news