CID का असली 'दया', जिसने सलमान खान के शूटरों को दबोचा, 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' पर बन चुकी हैं फिल्में
Advertisement
trendingNow12207118

CID का असली 'दया', जिसने सलमान खान के शूटरों को दबोचा, 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' पर बन चुकी हैं फिल्में

Encounter specialist Daya Nayak: सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग केस में मिली बड़ी सफलता के पीछे जिस ऑफिसर का हाथ है, क्या आप जानते हैं? जी हां, इनका नाम है दया नायक. जिन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाना जाता है. इनकी टीम ने ही दोनों आरोपियों को गुजरात से दबोचा था. चलिए बताते हैं इनके बारे में डिटेल.

 

सलमान खान फायरिंग केस पुलिस

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. मगर बीते रविवार जो हुआ, उसने हर किसी को हिलाकर रख दिया. भाईजान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दिन दहाड़े फायरिंग हुई. इन खबरों को पढ़ देशभर में हड़कंप मच गया. इस मामले पर मुंबई क्राइम ब्रांच ने तेजी से कार्यवाई की और चंद घंटों के अंदर दोनों शूटरों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया. लेकिन आप जानते हैं, इन शूटरों को गिरफ्तार करने वाला ऑफिसर कौन हैं? कौन है वो अफसर जिन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहा जाता है. वो पुलिसवाला जिनसे इंस्पायर होकर कई फिल्में तक बन चुकी हैं. चलिए बताते हैं कहानी दया नायक की.

14 अप्रैल 2024. एक बाइक. दो शूटर और पांच गोलियां. कुछ ऐसा था मंजर. जब रविवार का सुकून चिंता में बदल गया. इंडस्ट्री में भी हर कोई चौंक गया कि आखिर सलमान खान पर ये हमला किसने और क्यों किया. सीएम एकनाथ शिंदे ने भी भरोसा दिया कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. 

आरोपियों को दबोचा

fallback

इसके बाद सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग केस की जिम्मेदारी चर्चित इंस्पेक्टर दया नायक को दी गई. वो दया नायक, जिन्हें आज भी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहा जाता है. वह मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के यूनिट 9 को लीड कर रहे हैं. उन्होंने ही शूटरों को दो दिन के भीतर ही धर दोबाचा.

CID का दया किरदार इन्हें से निकला

fallback

कहते हैं कि CID शो का दया रोल दया नायक से प्रेरित होकर ही बनाया गया था. जिस गर्मजोशी से शो में दया काम किया करता था. असल जिंदगी में दया नायक की भी धाक रहती थी.

20 से ज्यादा फिल्में और दया नायक
' छप्पन', 'आन: मैन एट वर्क', 'डिपार्टमेंट', 'कगार: लाइफ ऑन द ऐज', 'रिस्क' जैसी फिल्मों में पुलिसवाले का किरदार दया नायक से प्रेरित होकर ही बनाया गया था. बताया जाता है कि 20 से अधिक फिल्मों में उनकी दमदारी को दिखाया गया है.

बॉलीवुड वालों से अच्छी दोस्ती
दया नायक की यारी दोस्ती बॉलीवुड सेलेब्स से भी अच्छी खासी है. साल 2000 में उन्होंने कर्नाटक में एक स्कूल खोला था. जिसका उद्घाटन अमिताभ बच्चन ने किया था तो सुनील शेट्टी, एमएफ हुसैन से लेकर आफताभ जैसे सितारे भी शामिल हुए थे.

कभी 3 हजार की किया करते थे नौकरी
दया नायक का बचपन काफी गरीबी में बीता था. वह कर्नाटक के रहने वाले हैं. उनके परिवार की हालत इनती खराब थी कि उन्हें होटल में टेबल साफ करने का काम करना पड़ता था. कहते हैं कि दया नायक पर होटल के मालिक ने तरस खाकर ग्रैजुएशन करवाया था.

बिन सलमान खान सूनी है ईद, क्या होगी अक्षय कुमार-अजय देवगन की बॉक्स ऑफिस पर चांदी? एक्सपर्ट्स से समझिए पूरा गणित

80 से ज्यादा एनकाउंटर

'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' के नाम से मशहूर हुए दया नायक पर 80 से ज्यादा एनकाउंटर दर्ज हैं. इतना ही नहीं, वह 300 से अधिक अपराधियों को अरेस्ट भी कर चुके हैं. दया नायक कई बार विवादों में भी रहे हैं. 

Trending news